राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मण्डल की ओर से आओ चले गांव की ओर अभियान के सातवें चरण में डिप्टी खेड़ा सराय में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 278 रोगियों को निशुल्क परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई।
महिला मण्डल अध्यक्ष लाड मेहता ने बताया कि शिविर में डिप्टीखेडा, डिप्टी, सुंदरचा, काडा, काडा द्वितीय एवं भीलो की भागल के लोगों ने आंखों की जांच कराई। शिविर में मोतिया बिंद के 18 मरीज पाए गए। इसी प्रकार नाकूना के 13, चश्मे के दस, गले में गांठ के दो तथा रोगियो का सामान्य परीक्षण कर उन्हें भी दवाइयां वितरित की गई। संस्था सह मंत्री ललिता चपलोत ने बताया कि शिविर में डॉ. कुसुम शर्मा ने निशुल्क सेवाएं दी। मोतिया बिंद, चश्मे व नाकूना के रोगियों को मण्डल के सहयोग से उपचार करा चश्मे वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष लाउ मेहता, उपाध्यक्ष उर्मिला सोनी, परामर्शक सुशीला बडाला, राजूला मादरेचा, कन्या मण्डल संयोजिका पुष्पलता मादरेचा, मंजू कावडिया, संस्था प्रधान सुरेश कुमावत, नंदलाल कुमावत, हरीश गुर्जर ने सहयोग दिया। सुंदरचा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी ने शिविर लगाने पर महिला मण्डल एवं अध्यक्ष लाड मेहता का आभार व्यक्त किया।
वार्षिक अधिवेशन : भिक्षु बोधि स्थल तेरापंथ समाज राजसमंद के साधारण सभा का वार्षिक अधिवेशन 20 जुलाई रात साढे आठ बजे भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित होगा। अधिवेशन में गतिविधियों का विवरण, बजट ब्योरा व अध्यक्ष का चुनाव होगा। यह जानकारी श्रीमती लाड मेहता ने दी।
महिला मण्डल अध्यक्ष लाड मेहता ने बताया कि शिविर में डिप्टीखेडा, डिप्टी, सुंदरचा, काडा, काडा द्वितीय एवं भीलो की भागल के लोगों ने आंखों की जांच कराई। शिविर में मोतिया बिंद के 18 मरीज पाए गए। इसी प्रकार नाकूना के 13, चश्मे के दस, गले में गांठ के दो तथा रोगियो का सामान्य परीक्षण कर उन्हें भी दवाइयां वितरित की गई। संस्था सह मंत्री ललिता चपलोत ने बताया कि शिविर में डॉ. कुसुम शर्मा ने निशुल्क सेवाएं दी। मोतिया बिंद, चश्मे व नाकूना के रोगियों को मण्डल के सहयोग से उपचार करा चश्मे वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर अध्यक्ष लाउ मेहता, उपाध्यक्ष उर्मिला सोनी, परामर्शक सुशीला बडाला, राजूला मादरेचा, कन्या मण्डल संयोजिका पुष्पलता मादरेचा, मंजू कावडिया, संस्था प्रधान सुरेश कुमावत, नंदलाल कुमावत, हरीश गुर्जर ने सहयोग दिया। सुंदरचा सरपंच श्रीमती लक्ष्मी देवी ने शिविर लगाने पर महिला मण्डल एवं अध्यक्ष लाड मेहता का आभार व्यक्त किया।
वार्षिक अधिवेशन : भिक्षु बोधि स्थल तेरापंथ समाज राजसमंद के साधारण सभा का वार्षिक अधिवेशन 20 जुलाई रात साढे आठ बजे भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित होगा। अधिवेशन में गतिविधियों का विवरण, बजट ब्योरा व अध्यक्ष का चुनाव होगा। यह जानकारी श्रीमती लाड मेहता ने दी।
No comments:
Post a Comment