राजसमन्द। मार्बल टे्रडर्स एसोसिएशन का प्रथम वार्षिक अधिवेशन सोमवार को रामेश्वर महादेव मंदिर के हॉल में आयोजित किया गया। एसोसिएशन के सचिव सुशिल बडाला ने बताया कि अल्पाहार के पश्चात प्रथम सत्र में वर्ष भर में किए गए कार्यो का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। साथ ही ऐसासिएशन का रजिस्टे्रशन रजिस्ट्रार नोन टे्रडिंग कम्पनी जयपुर से कराने एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी को एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में से राजसमन्द को मार्बल मंडी घोषित करवाने, राजसमन्द क्षेत्र में नए औद्योगिक क्षेत्र का विकास करने,ं औद्योगिक भू रूपान्तरण को सरल करने एवं केलवा से राजनगर के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एंव हड्डी रोग विशेषज्ञो की नियुक्ति के लिए विधानसभा में बात रखने संबंधित को लिखे पत्र का भी वाचन किया गया। कोषाध्यक्ष ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सदन में प्रतिवेदन एवं आय-व्यय ब्यौरे को सर्वसम्मति से पारित किया। वर्तमान अध्यक्ष सत्यदेव सिंह चारण ने सभी टे्रडर्स एवसप्लायर्स का स्वागत सदस्याें का स्वागत किया।
द्वितीय सत्र में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए गोविन्द सनाढय को मनोनित किया गया। गोविन्द सनाढय ने सचिव पद पर सुशिल बडाला तथा कोषाध्यक्ष बाबूलाल कोठारी को नियुक्त किया। चुनाव अधिकारी डूंगरसिंह कर्णावट नियुक्त किए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष सनाढय ने सभी का आभार प्रकट किया एवं सदस्याें की वार्षिक समस्याआें को निपटाने एवं सदस्यों के सुझावाें को अमल में लाने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से प्रत्येक गोदाम पर पौधा लगवाया जाएगा।
तृतीय सत्र में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा, उपखण्ड अधिकारी मदन योगी, गैंगसा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश बल्दवा , मंत्री राकेश जेन, चुनाव अधिकारी डूंगरसिंह कर्णावट का सत्यदेव सिंह चारण, गोविन्द सनाढय, राजकुमार सोनी, महेन्द्र टेलर, बाबूलाल कोठारी आदि ने उपरना ओढाकर एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में एसोसिएशन की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित स्नेहभोज में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा सहित तीन सौ से अधिक ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स उपस्थित थे।
द्वितीय सत्र में सर्वसम्मति से एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए गोविन्द सनाढय को मनोनित किया गया। गोविन्द सनाढय ने सचिव पद पर सुशिल बडाला तथा कोषाध्यक्ष बाबूलाल कोठारी को नियुक्त किया। चुनाव अधिकारी डूंगरसिंह कर्णावट नियुक्त किए गए। नव निर्वाचित अध्यक्ष सनाढय ने सभी का आभार प्रकट किया एवं सदस्याें की वार्षिक समस्याआें को निपटाने एवं सदस्यों के सुझावाें को अमल में लाने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया। उन्होने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से प्रत्येक गोदाम पर पौधा लगवाया जाएगा।
तृतीय सत्र में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा, उपखण्ड अधिकारी मदन योगी, गैंगसा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश बल्दवा , मंत्री राकेश जेन, चुनाव अधिकारी डूंगरसिंह कर्णावट का सत्यदेव सिंह चारण, गोविन्द सनाढय, राजकुमार सोनी, महेन्द्र टेलर, बाबूलाल कोठारी आदि ने उपरना ओढाकर एवं प्रतिक चिन्ह प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में एसोसिएशन की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित स्नेहभोज में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी, जिला प्रमुख नारायण सिंह भाटी, कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसी बोहरा सहित तीन सौ से अधिक ट्रेडर्स एवं सप्लायर्स उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment