राजसमन्द। ओझा स्मृति संस्थान की ओर से शुक्रवार को राउप्रवि पीपली आचार्यान में 18 जरूरतमंद विद्यार्थियो को गणवेश तथा 100 को शिक्षण सामग्री नि:शुल्क वितरित की गई।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक कुशलेन्द्र दाधीच ने संस्थात्मक परिचय दिया तथा शिक्षा के विकास में जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच महेश आचार्य थे एवं विशिष्ट अतिथि राउमा विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम लाहोटी थे। अध्यक्षता सेवानिवृत विकास अधिकारी माधवलाल आचार्य ने की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी उदयलाल पूर्बिया, विद्यालय परिवार के अम्बालाल पूर्बिया, पंकज आचार्य, औंकारलाल पूर्बिया, श्रीमती कैलाश आचार्य, सीता शर्मा व श्रीमती गिरीराज किशोरी उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक कुशलेन्द्र दाधीच ने संस्थात्मक परिचय दिया तथा शिक्षा के विकास में जनसहभागिता को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच महेश आचार्य थे एवं विशिष्ट अतिथि राउमा विद्यालय के प्राचार्य राधेश्याम लाहोटी थे। अध्यक्षता सेवानिवृत विकास अधिकारी माधवलाल आचार्य ने की। इस अवसर पर नोडल अधिकारी उदयलाल पूर्बिया, विद्यालय परिवार के अम्बालाल पूर्बिया, पंकज आचार्य, औंकारलाल पूर्बिया, श्रीमती कैलाश आचार्य, सीता शर्मा व श्रीमती गिरीराज किशोरी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment