Tuesday, July 21, 2009

रेलमगरा में भूमि विवाद के चलते युवक पर प्राणघातक हमला

राजसमन्द। । जिले के रेलमगरा थानान्तर्गत ओडा ग्राम में भूमि विवाद के चलते एक युवक पर आठ-दस व्यक्तियों ने लाठी-सरियाें से हमला कर घायल कर दिया। घायल को पहले आरके चिकित्सालय राजसमन्द तथा वहां से उदयपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम ओडा में गोकुलराम कुमावत की आरामशीन एवं हीरालाल सालवी का भूखण्ड पास-पास है दोनो के बीच दीवार बनाने को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार को टाटा सूमो व एक मारूति में सवार होकर हीरालाल सालवी के साथ आठ व्यक्ति ग्राम ओडा पहुंचे और गोकुलराम कुमावत (35) पर हमला बोल दिया। लाठी व सरियाें से हुए हमले से गोकुलराम गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर गोकुलराम को मरा समझकर वहीं छोड भाग गए।
वारदात की सूचना मिलते ही थानाधिकारी चांदमल तत्काल जाब्ते के साथ ओडा पहुंचे और नाकाबन्दी करायी। पुलिस ने नाकाबन्दी कर हमलावराें को सकरावास मदारा के पास धर दबोचा। पुलिस ने आठ-दस व्यक्तियाें को हिरासत में लिया है तथा वारदात में उपयोग ली गयी टाटा सूमो व मारूति कार को भी थाने ले आए। हीरालाल सालवी चित्तोड में ठेकेदारी का काम करता है तथा उसने सैंती चित्तोड से ही आदमियों को बुलवाया जिन्होने हमला किया।
समाचार लिखे जाने तक रेलमगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज होने की कार्यवाही नहीं हो पायी। घायल युवक के परिजन भी उदयपुर चले गए जिससे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी।

No comments: