राजसमन्द। नाथद्वारा तहसील के उपली ओडऩ गांव निवासी एक युवक से षड्यंत्रपूर्वक शादी करने के आरोप में पुलिस ने साकरोदा गांव से मां, बेटी को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार उपली ओडऩ निवासी भागीरथ पालीवाल का २८ अपे्रल, ०९ को साकरोदा निवासी पुष्पा उर्फ पूजा पुत्री जीवराज पालीवाल (मेनारिया) के साथ विवाह हुआ था। विवाह के पश्चात् पुष्पा एक-दो दिन ससुराल में ठहर कर अपने भाई की शादी में सम्मिलित होने के लिए पीहर साकरोदा चली गई जहां से १०-१५ दिन बाद पुन: अपने ससुराल (ओडऩ) आ गई तथा पेट में दर्द होने की शिकायत ससुराल पक्ष के लोगों से करने पर पूजा को गांव में स्थित दाई के घर ले जाया गया जहां दाई ने उसे चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी जिस पर पूजा को स्थानीय रेखा हॉस्पीटल एवं सरकारी चिकित्सालय में ले जाया गया। बाद में पूजा का मेडिकल करने पर पता चला कि वो साढ़े ५ माह की गर्भवती है। इस बात का पता चलते ही ससुराल पक्ष के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने बताया कि इस स्थिति के चलते भागीरथ पालीवाल के परिजनों ने पूजा के घर वालों को सूचना देकर मौके पर बुलाकर पूजा के पेट में पल रहे पाप की जानकारी देते हुए उसे परिजनों के साथ रवाना कर धोखे से शादी रचाने के आरोप का मामला पुलिस में दर्ज करवाया। पुलिस ने इस संबंध में सलूबाई पत्नी जीवराज मेनारिया एवं पुत्री पुष्पा उर्फ पूजा को धारा ४२०, ४०६, ३१२, ३१३ के तहत गिरफ्तार कर लिया। ज्ञात रहे कि ओडऩ निवासी भागीरथ पालीवाल स्वभाव से सरल व सच्चा इंसान होने से गांववासियों में उसके प्रति सहानुभूति पनपी हुई है। साथ ही धोखे से शादी रचाने वाली पुष्पा के कृत्य की आम लोग निंदा कर रहे है।
No comments:
Post a Comment