Saturday, July 25, 2009

विधायक किरण ने विधानसभा में उठाए कई सवाल

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने विधानसभा सत्र के दौरान विकास एवं जनहित के कई सवाल उठाए एवं राय सरकार के समक्ष इस सम्बन्ध में मांग रखी।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि विधानसभा सत्र में विधायक किरण ने पंचायत राज को सुदृढ करने की आवश्यकता पर बल देते हुए पंचायत राज में होने वाली ऑडिट में सरपंच को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने तथा सचिव के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने संबंधी प्रश्न रखा। विधायक ने पूर्व में चल रही जनकल्याणकारी योजना के सम्बन्ध में प्रश्न करते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए भामाशाह योजना जिससे राय की 75 महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही थी, गुरू गोवलकर योजना जिसमें 30 प्रतिशत पब्लिक का अंशदान एवं 70 प्रतिशत सरकार का अंशदान होता था जिससे विकास कार्य करवाए जाते थे। उन्होने आरोप लगाया कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकार ने बन्द कर दिया, सिर्फ इसलिए कि यह योजनाएं पूर्ववती भाजपा सरकार ने लागू की एवं इन योजनाआें का नामकरण महापुरूषाें के नाम था। उन्होने कहा जबकि आज कांग्रेस शासन में हर जगह राजीव गांधी के नाम से नामकरण किये जा रहे हैंँ। विधायक ने इन सभी जनकल्याणकारी योजनाआें को सुचारू रूप से चलाने की मांग रखी। विधायक किरण ने दल बदल कानून पर सुझाव देते हुए कहा कि पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य पार्टी चिन्ह पर चुनाव लडते है और जीतने के बाद खरीद फरोख्त होती है और वह भ्रष्टाचार को जन्म देती हे। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए दल बदल कानून पंचायत राज में भी लागू होना चाहिए। विधायक ने मांग की कि ग्राम पंचायत के अन्दर खराब हैण्डपम्प ठीक करवाने के लिए पीएचईडी विभाग को ही कार्यकारी ऐजेन्सी बनाया जाए ताकि खराब हैण्ड पम्प के लिए स्पेयर पाट्र्स समय पर मिले।
विधायक ने नरेगा में काम करने योग्य परिवार के प्रत्येक सदस्य को रोजगार मिले एवं कार्य दिवस 100 दिन से बढाकर 150 दिन किए जाने की मांग रखी।

No comments: