Saturday, July 18, 2009

विधायक माहेश्वरी ने सुने अभाव-अभियोग

राजसमन्द। भाजपा महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने शनिवार को जन अभाव अभियोग सुने तथा क्षेत्र की पेयजल, निर्माण एवं अन्य समस्याओं का प्रस्ताव सम्बन्धित अधिकारी को सौंपकर शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।
प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि शनिवार को विधायक कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत कुंवारिया से आए भाजपा इकाइ्र अध्यक्ष मांगीलाल कीर, महामंत्री रतन लाल खटीक व सुखदेव यादव ने राजस्व गांव खांखलिया खेड़ा में सीसी सडक निर्माण की मांग की जिस पर विधायक माहेश्वरीने एक लाख रुपए स्वीकृत किया। वहीं उन्होंने कुंवारिया में नाले को बस्ती के पास में ढकवाने, धोला भाटा भैरूजी बावजी के देवरे के समीप सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की। ग्राम केरोट के फतह सिंह ने बस स्टेण्ड से गांव तक सीसी सड़क निर्माण, राजपूत मोहल्ले में सामुदायिक भवन निमा्रण, पेयजल के लिए पानी की टंकी निर्माण की मांग की। ग्राम पंचायत महासतियों की मादडी गांव घाटी से आए मांगीलाल व शंकर लाल ने गाडरियो के भैरूजी के पास सामुदायिक भवन, स्कूल में संस्था प्रधान की नियुक्ति की, ग्राम पंचायत भाणा ग्राम भगवानदा में सुश्री सोसर के उपचार के लिए परिजनों ने ऑपरेशन में सहायता की गुहार लगाई। ग्राम पंचायत सुंदरचा गांव देवथडी से आए ग्रामवासियों ने कुएं से पाइप लाइन कनेक्शन की मांग की। राष्ट्रीय जन चेतना मंच के भगवत शर्मा ने जिला मुख्यालय पर सब्जी मण्डी, बस स्टेण्ड, पार्किंग सुविधा, शिक्षा क्षेत्र में केन्द्रीय विद्यालय जैसी मूलभूत सुविधा की मांग की। ग्राम पंचायत भाटोली ग्राम फतहपुरा के सम्पत नाथ सिंह ने टयूबवेल लगवाने की, बीपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन की, भाटोली सरपंच माधवलाल ने मेंगटिया कला में सीसी सडक निर्माण, जगदीश ने शवदाहगृह निर्माण एवं शमशानघाट पर विश्रांतिगृह निर्माण की मांग की। जनसुनवाई के दोरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जगदीश पालीवाल, नगरपालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु पालीवाल, भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री लता मादरेचा, मान सिंह बारहठ, श्याम सुंदर पालीवाल, भूपेन्द्र पालीवाल, प्रदीप खत्री, सोहन लाल कुमावत, चम्पालाल लौहार, मुकेश शर्मा, रतन खटीक, जगदीश खटीक, सत्यदेव सिंह चारण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments: