Friday, July 17, 2009

जिले में लगी सावन की झडी

राजसमन्द। जिला मुख्यालय को छोडकर जिले की अन्य तहसीलाें में शुक्रवार के सावन की झडी लग गई वहीं कहीं कहीं मूसलाधार वर्षा हुर्ह। मुख्यालय पर शुक्रवार प्रात: तेज बोछारें पडी जो करीब 15-20 मिनट बाद बन्द हो गई इसके बाद पूरा दिन सूखा ही रहा।
जिले के देवगढ व दिवेर क्षेत्र में दिनभर रिमझिम वर्षा का दौर रहा। भीम में शुक्रवार को बादल मेहरबान रहे वहां हुई तेज वर्षा से आसपास के तालाब व एनिकट भर गए है। भीम तालाब में 11 फिट पानी आया। दिनभर रिमझिम व तेज वर्षा का दौरा चलता रहा। तेज वर्षा के कारण नंदावट-राजवा मार्ग स्थित करकाला पुलिया टूट गई वहीं राजवा में सडक के टूटने के समाचार है। जिले के केलवाडा क्षेत्र में दिनभर वर्षा का दौर जारी रहा, वहीं परशुराम महादेव में मूसलाधार वर्षा हुई। शुक्रवार प्रात: दस से बारह तथा शाम तीन से पांच बजे तक मूसलाधार वर्षा हुई। केलवाडा में शुक्रवार सुबह आठ से छह बजे कुल 60 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।
खमनोर, देलवाडा एवं कुंवारिया में दिनभर रिमझिम वर्षा का दौर रहा ।
शुक्रवार प्रात: समाप्त हुए 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा राजसमन्द तहसील में 43 एमएम रिकार्ड की गई वहीं भीम तहसील मेें 40, नाथद्वारा में 35, आमेट में 17, रेलमगरा ममेें 14 एवं केलवाडा में छह एमएम वर्षा रिकार्ड की गई।

No comments: