राजसमन्द। शहर में यातायात की अव्यवस्था के कारण लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती है।
शहर में सर्वत्र यातायात की अव्यवस्था देखने को मिलती है। बस स्टेण्ड का परिसर जरुरत के मुकाबले काफी अधिक संकड़ा होने से यहां रोड़वेज व निजी यात्री बसों के खड़ी रहने के बाद जगह ही खाली नहीं बचती जिससे वाहन लेकर यहां आने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बस स्टेण्ड परिसर व आसपास बेतरतीब खड़े रहने वाले ऑटोरिक्शा के कारण प्राय: यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है। बस स्टेण्ड से सवारियां पर्याप्त नहीं मिलने से राजनगर की ओर जाने वाले ऑटो राठासेण माता मंदिर के सामने से लेकर नामदेव मंदिर व इससे आगे तक काफी देर तक सवारियां बिठाने के चक्कर में खड़े रहते है जिससे यहां आने जाने वाली बसों तथा अन्य वाहनों को निकलने में परेशानी होती है हालाकि यहां यातायात पुलिस तैनात रहती है तथा यातायातकर्मी इन ऑटोरिक्शों को वहां ठहरने से रोकते है लेकिन हर समय यह सम्भव नहीं हो पाता है। यही कारण है कि इस स्थान पर अक्सर यातायात जाम रहता है।
इधर राजनगर जाने वाले ऑटोरिक्शा के चालक चौपाटी से बस स्टेण्ड के बीच सवारियों के इंतजार में मुख्य मार्ग पर मनमर्जी से जहां चाहे वहां ऑटो खड़े कर देते है और काफी देर तक खड़े रहते है वहीं चौपाटी से मुखर्जी चौराहा की ओर जाने वाले ऑटो भी मुख्य मार्ग पर खड़े रखते है जिससे यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही स्थिति जे.के. मोड़ व अन्य स्थानों पर भी बनी रहती है। शहर के व्यस्ततम स्थानों पर यातायात की इस अव्यवस्था के चलते यहां आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शहर में सर्वत्र यातायात की अव्यवस्था देखने को मिलती है। बस स्टेण्ड का परिसर जरुरत के मुकाबले काफी अधिक संकड़ा होने से यहां रोड़वेज व निजी यात्री बसों के खड़ी रहने के बाद जगह ही खाली नहीं बचती जिससे वाहन लेकर यहां आने वाले लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। बस स्टेण्ड परिसर व आसपास बेतरतीब खड़े रहने वाले ऑटोरिक्शा के कारण प्राय: यातायात व्यवस्था चरमराई रहती है। बस स्टेण्ड से सवारियां पर्याप्त नहीं मिलने से राजनगर की ओर जाने वाले ऑटो राठासेण माता मंदिर के सामने से लेकर नामदेव मंदिर व इससे आगे तक काफी देर तक सवारियां बिठाने के चक्कर में खड़े रहते है जिससे यहां आने जाने वाली बसों तथा अन्य वाहनों को निकलने में परेशानी होती है हालाकि यहां यातायात पुलिस तैनात रहती है तथा यातायातकर्मी इन ऑटोरिक्शों को वहां ठहरने से रोकते है लेकिन हर समय यह सम्भव नहीं हो पाता है। यही कारण है कि इस स्थान पर अक्सर यातायात जाम रहता है।
इधर राजनगर जाने वाले ऑटोरिक्शा के चालक चौपाटी से बस स्टेण्ड के बीच सवारियों के इंतजार में मुख्य मार्ग पर मनमर्जी से जहां चाहे वहां ऑटो खड़े कर देते है और काफी देर तक खड़े रहते है वहीं चौपाटी से मुखर्जी चौराहा की ओर जाने वाले ऑटो भी मुख्य मार्ग पर खड़े रखते है जिससे यातायात में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यही स्थिति जे.के. मोड़ व अन्य स्थानों पर भी बनी रहती है। शहर के व्यस्ततम स्थानों पर यातायात की इस अव्यवस्था के चलते यहां आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment