राजसमन्द। हर हर महादेव एवं बोल कावडिया बम-बम के गगनभेदी जयघोष व जयकारों के बीच रविवार को जिला मुख्यालय से बडी संख्या में कावड यात्री व अन्य पदयात्री भगवान परशुराम महादेव कुंभलगढ के लिए रवाना हुए।शिव सेना एवं शिवम गु्रप के संयुक्त तत्वावधान में सुबह कांकरोली स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से कावड यात्रा रवना हुई। कावड में पवित्र जल लिए कावड यात्री बैण्ड बाजों की धुन के साथ रवाना हुए । यह कावड यात्रा जलचक्की, तिराहे पर पहुंची तो वहां उपनगर धोइन्दा से आए कावडिये भी इसमें सम्मिलित हो गए और फिर यह यात्रा राजनगर की ओर निकल पडी कावड यात्रा पुरानी कलेक्ट्री स्थित विश्वम्भर महादेव मंदिर के समीप रूकी जहां पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार एक और कावड यात्रा के कावडिये भी शामिल हो गए। यहां से यात्रा रवाना हुई जो कलालवाटी, दाणीचबुतरा होते हुए सनवाड पहुंची।कावड यात्रा में सबसे आगे बैण्ड बाजे भक्ति गीतों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरते चल रहे थे। इसके बाद बाबा अमरनाथ की झांकी सजी हुई थी तथा इसके पीछे कावडिये कतारबद्ध होकर चल रहे थे कावडियों के अलावा बडी संख्या में महिला पुरूष पदयात्री भी शामिल थे। इस दोरान हर हर महादेव, बोल कावडिया बम बम आदि के जयघोष से वातावारण गुंजायमान हो उठा। कावड यात्रा में शिव सेना जिला प्रमुख हेमन्त गुर्जर, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, देव नारायण पालीवाल, युधिष्ठिर कुमावत, पालिकाध्यक्ष अशोक रांका आदि शामिल थे। कावड यात्रा के सनवाड पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत सत्कार कर उनके अल्पाहार की व्यवस्था की। समीपस्थ गांव सुन्दरचा से भी कावड यात्रा पुर्णाशंकर बागोरा के नेतृत्व में परशुराम महादेव के लिए रवाना हुई।
No comments:
Post a Comment