Thursday, July 23, 2009

उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर आन्दोलन जारी

राजसमन्द। उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बार एसोसिएशन राजसमन्द ने बार भवन में जनसभा जनसभा आयोजित की। जनसभा की अध्यक्षता कांग्रेस नेता हरिसिंह राठौड ने की, मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अशोक रांका थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, संघर्ष समिति के संभागीय अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, बार अध्यक्ष यशवन्त कुमार शर्मा उपस्थित थे।
आन्दोलन का लोक अधिकार मंच के नरेन्द्र सिंह, फतहलाल अनोखा, लोक चेतना मंच के प्रजित तिवारी, उपभोक्ता मार्ग दर्शन सोसायटी के दीपक पालीवाल, अक्षय पालीवाल, रेडक्रॉस सोसायटी के राजकुमार दक आदि ने समर्थन व्यक्त किया। सभा को सम्बोधित करते हुए हरिसिंह राठौड ने कहा कि इस पुनित कार्य के लिए कुछ भी करना पडे हम करने के लिए तैयार है, यह मेवाड के गौरव की बात हे। लोगो को सस्ता एवं सुलभ न्याय मिले इसके लिए उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग एक जायज मांग है। पालिकाध्यक्ष अशोक रांका ने कहा कि नगरपालिका इस आन्दोलन के लिए पुरा समर्थन करती है। संघर्ष समिति के संभागीय अध्यक्ष दवे ने आन्दोलन की रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें धैर्य रखना होगा सफलता अवश्य मिलेगी।
सभा को पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, फतहलाल अनोखा, दिनेश श्रीमाली, अधिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट, अतुल पालीवाल, विश्वमित्र कर्णावट, बालकृष्ण खत्री, बार अध्यक्ष यशवन्त शर्मा, रामचन्द्र देवपुरा आदि ने भी सम्बोधित किया।

No comments: