राजसमन्द। । राय सरकार द्वारा प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सीटें बढाने को लेकर एनएसयूआई राजसमन्द ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
एनएसयूआई नगर संयोजक सुनिल मेवाडा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय राजसमन्द मेंे वाणिय संकाय की 30 सीटें बढ चुकी हैं तथा वंचित छात्र-छात्राएं 23 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। गत दिनाें वाणिय संकाय की सीटें बढाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा था। सीटीे बढने पर इकाई अध्यक्ष कमलेन्द्र कुमावत, उपाध्यक्ष सोमेन्द बंधु, आदित्य शर्मा, दीपक सोनी, सुमित शर्मा, पवन रांका, केलाश साहू, देवेन्द्र गुर्जर सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताआें ने हर्ष व्यक्त किया है।
एनएसयूआई नगर संयोजक सुनिल मेवाडा ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय राजसमन्द मेंे वाणिय संकाय की 30 सीटें बढ चुकी हैं तथा वंचित छात्र-छात्राएं 23 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं। गत दिनाें वाणिय संकाय की सीटें बढाने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भी भेजा था। सीटीे बढने पर इकाई अध्यक्ष कमलेन्द्र कुमावत, उपाध्यक्ष सोमेन्द बंधु, आदित्य शर्मा, दीपक सोनी, सुमित शर्मा, पवन रांका, केलाश साहू, देवेन्द्र गुर्जर सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताआें ने हर्ष व्यक्त किया है।
No comments:
Post a Comment