राजसमन्द। जिले के देलवाड़ा-बिलोता मार्ग पर खेमली गांव के समीप एक जीप बेकाबू होकर नदी में गिर गई जिससे दो जने घायल हो गए।
सूचना के अनुसार बिलोता से देलवाड़ा आ रही जीप खेमली गांव के समीप नदी में गिर गई जिससे जीप में सवार कांकरोली निवासी राजेन्द्र सिंह सोलंकी तथा देलवाड़ा निवासी अमित गेहलोत घायल हो गए। दोनों को देलवाड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया तथा राजेन्द्र सिंह को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।
चालान बनाए : जिले की भीम व दिवेर थाना पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान शनिवार को तीस चालान बनाए। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियां ढोने, वाहन संचालन सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन करने पर भीम थाना पुलिस ने 20 तथा दिवेर थाना पुलिस ने दस चालान बनाए। इसी प्रकार कुंवारिया थाना पुलिस ने ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारिया ढोने पर लोकेश पुत्र खुमाण रेगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
सूचना के अनुसार बिलोता से देलवाड़ा आ रही जीप खेमली गांव के समीप नदी में गिर गई जिससे जीप में सवार कांकरोली निवासी राजेन्द्र सिंह सोलंकी तथा देलवाड़ा निवासी अमित गेहलोत घायल हो गए। दोनों को देलवाड़ा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया तथा राजेन्द्र सिंह को उदयपुर के लिए रेफर कर दिया।
चालान बनाए : जिले की भीम व दिवेर थाना पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान शनिवार को तीस चालान बनाए। पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षमता से अधिक सवारियां ढोने, वाहन संचालन सम्बन्धी नियमों का उल्लंघन करने पर भीम थाना पुलिस ने 20 तथा दिवेर थाना पुलिस ने दस चालान बनाए। इसी प्रकार कुंवारिया थाना पुलिस ने ऑटो रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारिया ढोने पर लोकेश पुत्र खुमाण रेगर के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
No comments:
Post a Comment