राजसमन्द। पुलिस की ओर से जिले में मनाए जा रहे सडक सुरक्षा सप्ताह 14 से 19 जुलाई के तहत सडक दुर्घटनाआें की रोकथाम के लिए पुलिस ने आवश्यक कदम उठाए हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ नितिन दीप ने बताया कि सडस सुरक्षा सप्ताह के तहत सम्पूर्ण जिले में विकट मोडों पर झाडियाें की कटाई, वाइनाें पर रिफ्लेक्टर लगवाने, वाहनाें पर मापदण्डानुसार नम्बर प्लेट्स लिखवाने, वाहनों पर नियम विरूध्द लगे पायदान हटवाने, प्रेशर होर्न जिनसे दुर्घटनाओ की संभावना अधिक रहती है उन्हें हटवाने, शराबी वाहन चालकाें के विरूध्द धारा 185 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने, धारा 184,185,202 एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करने, लिंक रोड पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र मे स्पीड ब्रेकर बनवाने एवं क्षमता से अधिक सवारियां ढोने वाले वाहनाें के विरूध्द व्यापक कार्रवाई की गई।
No comments:
Post a Comment