राजसमन्द। समीपवर्ती भाटोली ग्राम पंचायत के गांव के गन्दे पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से भैरूजी के मंदिर के पास जमा हो रहा है। ग्रामीणाें ने सरपंच से उक्त गन्दे पानी को उचित निकासी द्वारा खाली करा कर देवस्थान की पवित्रता बनाए रखने की मांग की है।
भाटोली के ग्रामीणाें ने गांव के सरपंच माधवलाल गाडरी से गांव के गन्दे पानी को पूर्व में सालवी बस्ती से बनास नदी तक बन रही नाली में डालने की मांग की है। ग्रामीणाें ने बताया कि उक्त नाली गांव से भेरूजी मंदिर के बाहर होती हुई बनास नदी तक जा रही थी। लेकिन नरेगा के तहत सरपंच द्वारा वहां मिट्टी डलवाने से नाली अवरूध्द हो गई जिससे सारा पानी वहां एकत्र होकर मंदिर में जा रहा है।
भाटोली के ग्रामीणाें ने गांव के सरपंच माधवलाल गाडरी से गांव के गन्दे पानी को पूर्व में सालवी बस्ती से बनास नदी तक बन रही नाली में डालने की मांग की है। ग्रामीणाें ने बताया कि उक्त नाली गांव से भेरूजी मंदिर के बाहर होती हुई बनास नदी तक जा रही थी। लेकिन नरेगा के तहत सरपंच द्वारा वहां मिट्टी डलवाने से नाली अवरूध्द हो गई जिससे सारा पानी वहां एकत्र होकर मंदिर में जा रहा है।
No comments:
Post a Comment