Tuesday, July 28, 2009

चोरी का आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार कांकरोली स्थित एक मोटर गैराज में सनवाड निवासी किशन पुत्र गोवर्घन मैकेनिक का काम करता था। जून माह में कुंवारिया निवासी अय्यूब खां अपनी मोटरसाइकिल ठीक कराने आया।
लौटते समय अय्यूब गैरेज में टेबल पर रखा किशन का मोबाइल अपने साथ ले गया। मोबाइल नहीं मिलने पर किशन ने अय्यूब पर शक जताते हुए राजनगर थाने में मंगलवार को मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें उसने मोबाइल ले जाना स्वीकार किया।
चोरी के आरोपी पुलिस रिमाण्ड परदेवगढ। ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों को न्यायालय ने मंगलवार को दो दिन की पुलिस हिरासत में सौंप दिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जावद जेल से प्रॉडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार चोरी के आरोपी बेंगू निवासी जयपाल सिंह और नीमच निवासी अब्दुल कय्यूम को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को 29 जुलाई तक के पुलिस हिरासत में सौंपा गया है। पुलिस ट्रॉली बरामदगी के बाद दोनों आरोपियों को बेगू-रतनगढ की ओर रवाना हो गई।

No comments: