राजसमन्द। केलवा थाना स्थापित हुए आज एक वर्ष पूर्ण हा चुका है गत वर्ष इसी दिन तत्कालीन जिला पुलिस अधीक्षक संतोष चालके ने विधिवत थाना स्थापना की शुरूआत की थी। नेशनल हाइवे आठ पर एक पहाडी के उपर भवन में स्थापित थाने में प्रथम थानाधिकारी महावीर शर्मा के नेतृत्व मे कई उपलब्धियां हासिल की है। केलवा थाना स्थापित करने को लेकर क्षेत्र की जनता में जो अपेक्षा थी उस पर वो सौ फिसदी खरा उतरा।
गत एक वर्ष में केलवा पुलिस ने जो उपलब्धियां हासिल की है उसके तहत 13 अगस्त 08 को मुखबिर की सूचना पर सत्यापन करते हुए थानाधिकारी मय जाब्ता ने खटामला गांव के बाहर लगे शराब ठेका से 150 लाख कीमती की अवेध चंडीगढ निर्मित शराब को जब्त कर दो मुलजिमाें को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया, 11-12 अगस्त 08 की रात्रि को पसुन्द स्थित रमजान खान के फार्म हाउस से 150 लाख कीमत की ग्रेनाईट, दो सितम्बर 08 को मुखबिर की सूचना पर तीन ट्रक अवैध गौवंश बरामद कर नौ तश्कराें को गिरफ्तार किया, 16 सितम्बर को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड 1200 हरे बांस जब्त किए, एक अक्टूबर को सरस्वती मार्बल पसून्द से चुराये 92 हजार की मशीनरी आईटम बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया। चार नवम्बर को मुखबीर की सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता ने 175 ग्राम अफीम प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया, 28 दिसम्बर 08 को नाकाबन्दी के दौरान अवैध पेंथर की खाल सहित सहयोगियाें को गिरफ्तार किया, 23 जनवरी 09 की रात्रि को पडासली स्थित एक मकान के सामने सेचुराये गए ट्रेक्टर मय ट्रोली को नाकाबन्दी में पकडने की सफलता अर्जित की, 19 फरवरी 09 रात्रि को केलवा स्थित शांतिनाथ मंदिर से ताला तोडकर तिजोरी से रुपए व अन्य सामान चुराने वाले तीन अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया इसके साथ ही 21 अप्रेल को तश्कराें, 25 मई को अंग्रेजी शराब से भरी ट्रबो ट्रक को जब्त कर उसमें से करीब 26 लाख की कीमत की अंग्रेजी शराब, 13 जून को 12 लाख की अवैध चंडीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब, 24 जून को पसून्द से चुराई गई मोटरसाइकिल मय मोबाईल को जब्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया, आठ जून 09 को केलवा सार्दुल सरहद किनारे एकान्त जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश को बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही केलवा कस्बा में आए दिन सडक दुर्घटनाएं होती थी, जिस पर स्थान चिन्हित कर हाइवे पर ब्रेकर बनवाए जिससे दुर्घटनाएं लगभग शून्य हो गई है। थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाने के कर्मचारियाें ने सराहनीय कार्य किए हैं, इस टीम में सहायक उप निरीक्षक रतनसिंह, भंवर सिह मारवाड, हैड कांस्टेबल सुरेश मीणा, कांस्टेबल विजयसिंह, पूरणसिह, गोविन्द सिंह, हीरसिंह, कृष्णकान्त, हरकलाल की भूमिका रही।
गत एक वर्ष में केलवा पुलिस ने जो उपलब्धियां हासिल की है उसके तहत 13 अगस्त 08 को मुखबिर की सूचना पर सत्यापन करते हुए थानाधिकारी मय जाब्ता ने खटामला गांव के बाहर लगे शराब ठेका से 150 लाख कीमती की अवेध चंडीगढ निर्मित शराब को जब्त कर दो मुलजिमाें को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय में पेश किया, 11-12 अगस्त 08 की रात्रि को पसुन्द स्थित रमजान खान के फार्म हाउस से 150 लाख कीमत की ग्रेनाईट, दो सितम्बर 08 को मुखबिर की सूचना पर तीन ट्रक अवैध गौवंश बरामद कर नौ तश्कराें को गिरफ्तार किया, 16 सितम्बर को नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड 1200 हरे बांस जब्त किए, एक अक्टूबर को सरस्वती मार्बल पसून्द से चुराये 92 हजार की मशीनरी आईटम बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया। चार नवम्बर को मुखबीर की सूचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता ने 175 ग्राम अफीम प्राप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया, 28 दिसम्बर 08 को नाकाबन्दी के दौरान अवैध पेंथर की खाल सहित सहयोगियाें को गिरफ्तार किया, 23 जनवरी 09 की रात्रि को पडासली स्थित एक मकान के सामने सेचुराये गए ट्रेक्टर मय ट्रोली को नाकाबन्दी में पकडने की सफलता अर्जित की, 19 फरवरी 09 रात्रि को केलवा स्थित शांतिनाथ मंदिर से ताला तोडकर तिजोरी से रुपए व अन्य सामान चुराने वाले तीन अभियुक्ताें को गिरफ्तार किया इसके साथ ही 21 अप्रेल को तश्कराें, 25 मई को अंग्रेजी शराब से भरी ट्रबो ट्रक को जब्त कर उसमें से करीब 26 लाख की कीमत की अंग्रेजी शराब, 13 जून को 12 लाख की अवैध चंडीगढ निर्मित अंग्रेजी शराब, 24 जून को पसून्द से चुराई गई मोटरसाइकिल मय मोबाईल को जब्त कर अभियुक्त को गिरफतार किया, आठ जून 09 को केलवा सार्दुल सरहद किनारे एकान्त जंगल में मिली अज्ञात महिला की लाश को बरामद कर मुलजिम को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही केलवा कस्बा में आए दिन सडक दुर्घटनाएं होती थी, जिस पर स्थान चिन्हित कर हाइवे पर ब्रेकर बनवाए जिससे दुर्घटनाएं लगभग शून्य हो गई है। थानाधिकारी के कुशल नेतृत्व में पुलिस थाने के कर्मचारियाें ने सराहनीय कार्य किए हैं, इस टीम में सहायक उप निरीक्षक रतनसिंह, भंवर सिह मारवाड, हैड कांस्टेबल सुरेश मीणा, कांस्टेबल विजयसिंह, पूरणसिह, गोविन्द सिंह, हीरसिंह, कृष्णकान्त, हरकलाल की भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment