Monday, July 27, 2009

श्रीमद् भागवत कथा कलश यात्रा निकाली

राजसमन्द। महावीनगर विकास समिति की ओर से सोमवार को राज राजेश्वर महादेव मंदिर 100 फिट रोड पर श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन प्रात: नौ बजे कलश यात्रा निकाली गई। जो कि शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंची। कार्यक्रम में पवन महाराज ने कहा कि भागवत कथा का का लेखन व्यास महाराज के द्वारा गणेश लेखनी द्वारा किया गया तथा विद्वानो के द्वारा इस ग्रन्थ से चार अक्षर निकाले जिनसे भगवत बना। जिसका अर्थ है भ से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य तथा त से तरण इन शब्दों से मिलकर इस ग्रन्थ का नाम भागवत रखा गया। कथा के मध्य ब्रज धाम से आए हुए बृज मण्डली के द्वारा संगीतकार आरगन मास्टर सूरज नागर तथा तबला वादक गोपाल शर्मा तथा मजीरा मास्टर करण के द्वारा संगीत प्रस्तुत किया गया।

No comments: