राजसमन्द। तेरापंथ युवक परिषद राजसमन्द की कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार को भिक्षु बोधि स्थल में सम्पन्न हुई। परिषद अध्यक्ष अनिल दुग्गड ने बताया कि बैठक मेें आगामी 26 जुलाई को वृक्षारोपण, नौ अगस्त को अभिनव सामायिक और रक्तदान शिविर, तेयुप प्रकाशन में सहभागिता सहित कई प्रस्ताव रखे गए। जिन्हे सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में मंत्री भूपेश धोका, सहमंत्री मनीष कावडिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक के बाद कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए मुनि सम्बोध कुमार ने कहा कि किसी भी संगठन को मजबूत देती है टीम वर्क एक साथ कदम ताल करते हुए हर कार्यकर्ता परिषद को सामने रखकर काम करे तो कम समय में बेहतरीन कार्य किया जा सकता है।
विविध भारती 19 को : भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में रविवारीय कार्यक्रम के तहत 19 जुलाई को सुबह सवा नौ बजे मां तो मां ही है विषय पर मुनि सुरेश कुमार का प्रवचन होगा। वहीं दोपहर दो से चार बजे तक ज्ञानशाला आयोजित होगी। इसी कडी में रात्रि पौने नौ बजे विविध भारती कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 18 से 45 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे।
विविध भारती 19 को : भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में रविवारीय कार्यक्रम के तहत 19 जुलाई को सुबह सवा नौ बजे मां तो मां ही है विषय पर मुनि सुरेश कुमार का प्रवचन होगा। वहीं दोपहर दो से चार बजे तक ज्ञानशाला आयोजित होगी। इसी कडी में रात्रि पौने नौ बजे विविध भारती कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें 18 से 45 वर्ष के प्रतिभागी भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment