राजसमन्द। सीपस्थ गांव पाण्डोलाई मोही में आवार कुत्ते आए दिन पशुआें को अपना शिकार बना रहे हैं। पशु पालक पशुआें को घर से बाहर निकालने में कतरा रहे हैं।
गुर्जर युवा मंडल के नन्दू गुर्जर ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी शहर के आवारा कुत्ते गांव के मुहाने पर छोड जाते है जिससे आवारा कुत्ते भेड-बकरियाें को अपना शिकार बना रहे हैं। उन्होने बताया कि भेडपालक कालूराम गुर्जर रेवड पर कुत्ताें ने हमला कर चार भेडाें को मार डाला व पांच को घायल कर दिया जिनका आज भी उपचार जारी है। पीपली आचार्यान, सोणियाना, अमलोई, मोही, प्रतापपुरा आदि गांवों के पशुपालक कुत्तों के आतंक से परेशान है। पशुपालको ने कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।
गुर्जर युवा मंडल के नन्दू गुर्जर ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी शहर के आवारा कुत्ते गांव के मुहाने पर छोड जाते है जिससे आवारा कुत्ते भेड-बकरियाें को अपना शिकार बना रहे हैं। उन्होने बताया कि भेडपालक कालूराम गुर्जर रेवड पर कुत्ताें ने हमला कर चार भेडाें को मार डाला व पांच को घायल कर दिया जिनका आज भी उपचार जारी है। पीपली आचार्यान, सोणियाना, अमलोई, मोही, प्रतापपुरा आदि गांवों के पशुपालक कुत्तों के आतंक से परेशान है। पशुपालको ने कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment