Friday, July 17, 2009

बाट माप सत्यापित नहीं होने पर मामले दर्ज

राजसमन्द। शुध्द के लिए युध्द अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला रसद एवं उद्योग विभाग के संयुक्त तत्वावधान में गठित दल ने मिलाप टोबको प्राइवेट लिमिटेड फरारा जो कि तम्बाकू का उत्पादन करता है तथा सनराईजेज तासोल के उत्पादन आंवला कैण्डी, अनारदाना चूर्ण की गोली उत्पादको के बाट माप का सत्यापन नहीं पाए जाने पर उनके विरूध्द मामले दर्ज किए गए। जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमावत ने बताया कि प्रवर्तन निरीक्षक विजयसिंह ने भीम में उचित मूल्य के दूकानदार अमरसिंह के यहां राशन वितरण में अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया। इसीप्रकार केलवा की उचित मूल्य दुकान से 900 रुपए की प्रतिभूति राशि भी जप्त की गई।

No comments: