Saturday, July 18, 2009

फर्जी वधू भी गिरफ्तार

धोखे में रख शादी करवाने का मामला
राजसमन्द। जिले के रेलमगरा क्षेत्र के सादड़ी गांव में धोखे से शादी करवाने के मामले में पुलिस ने फर्जी वधू को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अब तक पुलिस दोनों प्रमुख आरोपी सहित चार जनों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया ने बताया कि रेलमगरा क्षेत्र के सादडी निवासी गोपाल ब्राह्मण को धोखे में रख कर दूसरी जाति की महिला मैना उर्फ पूजा को ब्राह्मण कन्या बताते हुए शादी करवा दी। शादी के वक्त आरोपी सत्यनारायण व वरदीचंद ने 50 हजार रुपए आभूषण लिए थे। सत्यनारायण व वरदीचंद को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर पुलिस ने फर्जी वधू मैना उर्फ पूजा को शनिवार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे 20 जुलाई तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश हुए है। सिंगारिया ने बताया कि फर्जी शादी रचाने वाले गिरोह ने मैना उर्फ पूजा की शादी गत तीन जून को विजयनगर अजमेर निवासी लाभचंद ब्राह्मण से करवा दी थी। शादी के बाद मैना 15 दिन हेैदराबाद में रही। समाचारों में सत्यनारायण की अजमेर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी होने की सूचना के बाद लाभचंद का परिवार भी सतर्क हो गया और उन्होंने भी तहकीकात की तो अपने साथ हुए धोखे की जानकारी हुई। पुलिस मैना से पूछताछ कर रही है।

No comments: