Saturday, July 18, 2009

बोरज का खेड़ा में स्वच्छता अभियान के तहत किया श्रमदान

राजसमन्द। सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत पंचायत समिति राजसमंद की निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए आवेदित ग्राम पंचायत बोरज का खेड़ा में शनिवार को विद्यार्थियों ने रैली निकाली। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नेतृत्व में श्रमदान किया गया।
बोरज का खेड़ा में शनिवार सुबह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा के नेतृत्व में विकास अधिकारी आरके अग्रवाल, सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक डॉ. मनोज दशोरा, सरपंच मांगीलाल, सचिव राजेश जोशी, ब्लॉक समन्वयक सलीम मोहम्मद, निर्मल ग्राम प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, प्रधानाध्यापक प्रमोददान चारण, पिपलांत्री सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल एवं विद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रमदान करते हुए गांव में यत्र-तत्र बिखरा पडे कचरे की सफाई कर उसे ट्रैक्टर ट्रॉली में डाला। विद्यार्थियों ने रैली के दौरान 'बीमारी के मारो होटो, घर में राखो डंडीदार लोठो' 'स्वच्छता की तलवार करे रोगो पर वार' एवं 'जय निर्मल ग्राम' आदि नारे लगाते हुए राजकीय माध्यमिक विद्यालय बोरज पहुंचे जहां मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा व अतिथियों ने पौधरोपण किया।
विद्यालय में आयोजित समारोह में शर्मा ने कहा कि स्वच्छता से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता। प्रत्येक व्यक्ति अपने एवं आस पड़ौस की स्वच्छता का ध्यान रख ले तो निर्मल ग्राम, निर्मल ब्लॉक और निर्मल जिले का लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने स्वच्छता के घटको का पालन करने का संकल्प लिया। समारोह के दौरान परता गुर्जर, रमेश दास, देवीलाल, लक्ष्मण, नाथूलाल, मोजीराम, कैलाश, मोहनीबाई, हीरी बाई, जमना बाई, गंगा, सुंदर, लाली, वरदी, बसंती ने शोचालय निर्माण प्रारंभ करने की घोषणा की। समाज सेवी मान सिंह ने दो सौ पचास पेंशनरों के घरों में शौचालय निर्माण के लिए पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। ग्राम पंचायत की ओर से एपीएल व बीपीएल परिवारों को डब्ल्यूसी व दो कट्टे सीमेंट देने की घोषणा की। डंडीदार लोठा व छलनी के वितरण के लिए बोरज का खेड़ा में रमेश पालीवाल, केरडी की माल व खेड़ा तलाई में नोजीराम गुर्जर, खारण्डिया में मान सिंह व भील बस्ती में धन सहिं ने घोषणा की। समारोह को विकास अधिकारी आरके अग्रवाल, जिला समन्वयक मनोज दशोरा, पिपलांत्री सरपंच श्याम सुंदर पालीवाल, गणेश दास ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र शर्मा ने किया।

No comments: