राजसमन्द। लोक अधिकार मंच राजसमन्द के विस्तार को लेकर उदयपुर में नये आरटीओ कार्यालय के निकट बन्दवाल बिजनेस कॉम्पलेक्स परिसर में लोक अधिकार मंच उदयपुर की नई इकाई का स्थापना समारोह लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बसन्तीलाल बाबेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता लोक अधिकार मंच के राष्ट्रीय महासचिव नरेन्द्र सिंह ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे आलोक संस्थान उदयपुर के निदेशक प्रदीप कुमावत,केन्द्रीय लोक अधिकार मंच के सीए दिनेशचन्द्र सनाढय, राजसमन्द लोक अधिकार मंच के अध्यक्ष सम्पत लङ्ढा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट बसंतीलाल सरूपरिया थे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ बाबेल ने कहा कि उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र की गंभीर जन समस्याआें केसमाधान का बीडा नव स्थापित उदयपुर जिला लोक अधिकार मंच द्वारा उठाया जाना है। नवस्थापित मंच के जिलाध्यक्ष पद पर नाथूलाल बन्दवाल को निर्वाचित किया गया। आलोक संस्थान उदयपुर के निदेशक प्रदीप कुमावत विशिष्ट अतिथि ने अध्यक्ष तथा उनके द्वारा मनोनित संचालक मंडल के सदस्य को शपथ ग्रहण करवाई। समारोह में उदयपुर जिला संयोजक सम्पत साहू, हजारीलाल जोटलिया का सम्मान किया गया। समारोह का संयोजन रावल ने किया। समारोह में सहभागिता के लिए फतहलाल गुर्जर अनोखा के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने उदयपुर में भाग लिया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ बाबेल ने कहा कि उदयपुर के आदिवासी क्षेत्र की गंभीर जन समस्याआें केसमाधान का बीडा नव स्थापित उदयपुर जिला लोक अधिकार मंच द्वारा उठाया जाना है। नवस्थापित मंच के जिलाध्यक्ष पद पर नाथूलाल बन्दवाल को निर्वाचित किया गया। आलोक संस्थान उदयपुर के निदेशक प्रदीप कुमावत विशिष्ट अतिथि ने अध्यक्ष तथा उनके द्वारा मनोनित संचालक मंडल के सदस्य को शपथ ग्रहण करवाई। समारोह में उदयपुर जिला संयोजक सम्पत साहू, हजारीलाल जोटलिया का सम्मान किया गया। समारोह का संयोजन रावल ने किया। समारोह में सहभागिता के लिए फतहलाल गुर्जर अनोखा के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने उदयपुर में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment