राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द के तत्वावधान में गुरूवार को सौ फिट रोड पर भव्य वृक्षारोपण किया गया। पालिकाध्यक्ष अशोक रांका ने बताया किे पालिका द्वारा प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है इसी कडी में गुरूवार को भी वृक्षारोपण किया गया। उन्होने बताया कि पालिका द्वारा हर वर्ष 500 पौधे लगाकर वृक्षारोपण किया जाएगा। रांका ने आम जन से अपील की है कि वृक्षारोपण में सहभागिता निभाएं।
इस अवसर पर नगर नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय,सौन्दर्य कमेटी अध्यक्ष शकील मोहम्मद, मेल कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चौधरी, पार्षद बालकृष्ण कुमावत, ब्रजेश पालीवाल, रमेश पहाडिया, रवि गर्ग, नगपालिका आयुक्त सूरज प्रकाश शर्मा, कार्यालय सहायक गोपालसिंह राठौड सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ठकुरानी तीज आज : नगरपालिका राजसमन्द के तत्वावधान में शुक्रवार 24 जुलाई को ठकुरानी तीज के अवसर पर एरीगेशन गार्डन कांकरोली की पाल पर महिलाओं, बालिकाआें, बलकों व बच्चाें की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मेला प्रभारी नरेन्द्र चौधरीने बताया कि इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोतिगता, झूला प्रतियोगिता, जलेबी रेस, स्टेयर जम्पिंग रेस, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, कुर्सी रेस, चम्मच दौड आदि प्रतियोगिताएं हाेंगी जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियाें को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर नगर कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सनाढय,सौन्दर्य कमेटी अध्यक्ष शकील मोहम्मद, मेल कमेटी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार चौधरी, पार्षद बालकृष्ण कुमावत, ब्रजेश पालीवाल, रमेश पहाडिया, रवि गर्ग, नगपालिका आयुक्त सूरज प्रकाश शर्मा, कार्यालय सहायक गोपालसिंह राठौड सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
ठकुरानी तीज आज : नगरपालिका राजसमन्द के तत्वावधान में शुक्रवार 24 जुलाई को ठकुरानी तीज के अवसर पर एरीगेशन गार्डन कांकरोली की पाल पर महिलाओं, बालिकाआें, बलकों व बच्चाें की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। मेला प्रभारी नरेन्द्र चौधरीने बताया कि इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोतिगता, झूला प्रतियोगिता, जलेबी रेस, स्टेयर जम्पिंग रेस, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, कुर्सी रेस, चम्मच दौड आदि प्रतियोगिताएं हाेंगी जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियाें को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment