Saturday, July 25, 2009

हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

राजसमन्द। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर नाथद्वारा में नाथुवास चौराहे के पास शुक्रवार को विडियोकोच बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका उदयपुर में इलाज चल रहा है।
नाथद्वारा थाने के सहायक उप निरीक्षक हजारीलाल ने बताया कि उदयपुर रोड़ पर बिनानी राजकीय महाविद्यालय के पास चल रहे भवन निर्माण पर झालावाड़ जिले के रायपुर थानान्तर्गत सेमली कल्याण गांव के कई लोग काम करते है। इनमें से वीरम पुत्र कानाजी मेघवाल (40), तूफानसिंह पुत्र दूल्हेसिंह राजपूत (20) एवं भवानीसिंह पुत्र रामसिंह (20) तीनों शुक्रवार सुबह करीब पौने नौ बजे कोई सामान लाने के लिए मोटरसाइकिल पर नाथद्वारा आ रहे थे। इस दौरान नाथुवास चौराहा व पुलिया के बीच आते समय सामने से आई विडियोकोच बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर काफी तेज थी जिससे वीरम की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि तूफान सिंह व भवानी सिंह दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को तत्काल नाथद्वारा अस्पताल लाया गया जहां तूफानसिंह ने भी कुछ ही देर बाद दम तोड़ दिया। इसके बाद हालत गम्भीर होना देखते हुए भवानी सिंह को भी प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। इनके साथी रामेश्वर लाल शर्मा ने इस सम्बन्ध में पुलिस में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है। बताया गया कि रामेश्वर भी अपने एक साथी हिम्मतसिंह के साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर नाथद्वारा आ रहा था तथा वह वीरमसिंह की मोटरसाइकिल के ठीक पीछे ही चल रहा था।

No comments: