राजसमन्द। आरके मार्बल के तत्वावधान मे चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर टीसी बोहरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी मगनलाल योगी, जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी, उपवन संरक्षक योगेन्द्र सिंह कालवी, प्राचार्य जी. कृष्णा राव, आरके मार्बल मोरवड खान के प्रबंधक थोमस कुरियन, उद्यान अधिकारी मोतीलाल पालीवाल एवं अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों ने विद्यालय के अध्यापकाें एवं छात्र-छात्राआें के साथ पौधे रोपित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर बोहरा ने पर्यावरण के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किए तथा छात्र-छात्राओ को प्रतिज्ञा दिलाते हुए अपने परिवारजनाें से कम से कम एक एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शर्मा, उपखण्ड अधिकारी योगी, जिला प्रमुख भाटी, उपवन संरक्षक कालवी ने भी पर्यावरण कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। वहीं थोमस कुरियन ने पोधारोपण के महत्व को बताया। विद्यालय में आरके मार्बल के सहयोग से पांच सौ पौधे रोपित किए गए हैं।
आजाद पब्लिक स्कूल : समीपस्थ गांव मोही के आजाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को सरपंच दिविग्जय सिंह भाटी व नोडल प्रभारी के नेतृत्व में विद्यार्थियाें ने पौधारोपण किया। संस्थाप्रधान बीएल कीर ने बताया कि हरित राजस्थान के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अध्यापकाें ने पांच पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर नोडल प्रभारी मंजु व्यास, अलका गौराणा, गुड्डी कुमावत, माया प्रजापत, बाबू लाल सालवी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मयूर में प्रवेशोत्सव : राजनगर स्थित मयूर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को नवीन विद्यार्थियाें के स्वागत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम वीणा वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चतुर कोठारी उपस्थित थे। संस्थापक मुकेश वैष्णव ने बताया कि नवीन विद्यार्थियों का कुमकुम तिलक एवं मिठाई भेंट कर स्वागत किया गया। प्रारंभ में सरस्वति पूजन और प्रार्थना के साथ हुआ। संचालन निशा उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कमलेश साहू, वन्दना प्रजापत, रूखसार बानो, मोनिका जैन, मेधाराम, नाजिया बानो, नमीरा बानो, पंकज प्रजापत ने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर बोहरा ने पर्यावरण के सन्दर्भ में विचार व्यक्त किए तथा छात्र-छात्राओ को प्रतिज्ञा दिलाते हुए अपने परिवारजनाें से कम से कम एक एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी शर्मा, उपखण्ड अधिकारी योगी, जिला प्रमुख भाटी, उपवन संरक्षक कालवी ने भी पर्यावरण कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। वहीं थोमस कुरियन ने पोधारोपण के महत्व को बताया। विद्यालय में आरके मार्बल के सहयोग से पांच सौ पौधे रोपित किए गए हैं।
आजाद पब्लिक स्कूल : समीपस्थ गांव मोही के आजाद पब्लिक स्कूल में सोमवार को सरपंच दिविग्जय सिंह भाटी व नोडल प्रभारी के नेतृत्व में विद्यार्थियाें ने पौधारोपण किया। संस्थाप्रधान बीएल कीर ने बताया कि हरित राजस्थान के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं अध्यापकाें ने पांच पौधे लगाकर उनकी देखरेख करने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर नोडल प्रभारी मंजु व्यास, अलका गौराणा, गुड्डी कुमावत, माया प्रजापत, बाबू लाल सालवी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
मयूर में प्रवेशोत्सव : राजनगर स्थित मयूर पब्लिक माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को नवीन विद्यार्थियाें के स्वागत में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम वीणा वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चतुर कोठारी उपस्थित थे। संस्थापक मुकेश वैष्णव ने बताया कि नवीन विद्यार्थियों का कुमकुम तिलक एवं मिठाई भेंट कर स्वागत किया गया। प्रारंभ में सरस्वति पूजन और प्रार्थना के साथ हुआ। संचालन निशा उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर कमलेश साहू, वन्दना प्रजापत, रूखसार बानो, मोनिका जैन, मेधाराम, नाजिया बानो, नमीरा बानो, पंकज प्रजापत ने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Post a Comment