राजसमन्द। जिले कुंवारिया थानान्तर्गत कुरज के समीप मालीखेडा के जंगल में एक बीडे से पुलिस ने अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया। मृतका के गले में साडी से फांसी का फन्दा लगा था तथा शव दस-पन्द्रह दिन पुराना होने से कुत्ताें ने नोच रखा था।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुंवारिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि बीडे में एक महिला का शव पडा है जिस पर थानाधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ते के मौक पर पहुंचे।
शव बबूल के पेड के नीचे पडा था। मृतका के गले में साडी का फन्दा था तथा हाथाें में चूडिया पहने थी, शरीर पर नारंगी कलर का लहरिया तथा दो पेटीकोट थे।
शव के समीप ही एक चप्पल, बेन्टेक्स वेलरी कीएक पायल तथा एक कान की झूमकी मिली है।
मृतका की उम्र 30 वर्ष के करीब बतायी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक नितीन दीप भी मौके पर पहुंचे और अधिनस्थाें को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉग स्काव्यड व एकएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
शव काफी पुराना होने से उसे शिनाख्त के लिए रखना मुश्किल था इसलिए गोगाथला तथा कुरज के गणमान्य नागरिकाें की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार कर दिया। घटना स्थल के हालात पर पुलिस का मानना हे कि महिला ने आत्महत्या की है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुंवारिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि बीडे में एक महिला का शव पडा है जिस पर थानाधिकारी दलपत सिंह मय जाब्ते के मौक पर पहुंचे।
शव बबूल के पेड के नीचे पडा था। मृतका के गले में साडी का फन्दा था तथा हाथाें में चूडिया पहने थी, शरीर पर नारंगी कलर का लहरिया तथा दो पेटीकोट थे।
शव के समीप ही एक चप्पल, बेन्टेक्स वेलरी कीएक पायल तथा एक कान की झूमकी मिली है।
मृतका की उम्र 30 वर्ष के करीब बतायी जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक नितीन दीप भी मौके पर पहुंचे और अधिनस्थाें को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डॉग स्काव्यड व एकएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया।
शव काफी पुराना होने से उसे शिनाख्त के लिए रखना मुश्किल था इसलिए गोगाथला तथा कुरज के गणमान्य नागरिकाें की मौजूदगी में अन्तिम संस्कार कर दिया। घटना स्थल के हालात पर पुलिस का मानना हे कि महिला ने आत्महत्या की है।
No comments:
Post a Comment