राजसमन्द। राजसमन्द के कांग्रेस नेताआें का एक प्रतिनिधि मंडल जयपुर ें राय के दो केबीनेट मंत्रियाें से मिला और उन्हें राजसमन्द आने का न्यौता देते हुए स्थानीय समस्याआें से अवगत कराते हुए निराकरण का अनुरोध किया।
राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे हरिसिंह राठौड , जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल, पार्षद रमेश पहाडिया एवं रवि गर्ग ने जयपुर में जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा से मुलाकात कर आग्रह किया कि राजसमन्द पालिका क्षेत्र में रूडिफ पेयजल योजना को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए तथा गिलुण्ड व लापस्या पेयजल योजना तैयार होने को है इसका उद्धाटन भी आपके हाथो हो। मदेरणा ने कांग्रेस नेताआें को विश्वास दिलाया कि वो विधानसभा सत्र के बाद राजसमन्द आने का कार्यक्रम बनाएंगे।
बाद में कांग्रेस नेताआें का प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दुरूमियां से मिला और राजसमन्द सीटी हॉस्पीटल को 24 घंटे चालू रखने तथा ग्राम केलवा में सीएससी स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने का अनुरोध किया।
राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे हरिसिंह राठौड , जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेश पालीवाल, पार्षद रमेश पहाडिया एवं रवि गर्ग ने जयपुर में जल संसाधन मंत्री महिपाल मदेरणा से मुलाकात कर आग्रह किया कि राजसमन्द पालिका क्षेत्र में रूडिफ पेयजल योजना को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए तथा गिलुण्ड व लापस्या पेयजल योजना तैयार होने को है इसका उद्धाटन भी आपके हाथो हो। मदेरणा ने कांग्रेस नेताआें को विश्वास दिलाया कि वो विधानसभा सत्र के बाद राजसमन्द आने का कार्यक्रम बनाएंगे।
बाद में कांग्रेस नेताआें का प्रतिनिधि मंडल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री दुरूमियां से मिला और राजसमन्द सीटी हॉस्पीटल को 24 घंटे चालू रखने तथा ग्राम केलवा में सीएससी स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने का अनुरोध किया।
No comments:
Post a Comment