राजसमन्द। नगरपालिका राजसमन्द की वित्त एवं मेला समिति की बैठक सोमवार को पालिका सभा भवन में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम आयुक्त सूरज प्रकाश शर्मा ने सभी का स्वागत किया एवं गत बैठक की पुष्ठि की गई तथा ऐजेण्डे के अनुसर कार्रवाई प्रारंभ की गई। वित्त समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह राव ने बताया कि बैठक मे पालिका के तत्वावधान मे आयोजित होने वाले हरियाली अमावस्या मेले व ठकुरानी तीज के लिए एक लाख तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर बच्चो को मिठाईवितरण के लिए होने वाले व्यय की वित्तीय स्वीकृति दी गई। तत्पपश्चात विकास कार्यो पर चर्चा एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
वहीं मेला समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी ने की। बैठक में हरियाली अमावस्या मेला 22 को नौचोकी पाल तथा ठकुरानी तीज 24 जुलाई को सिंचाई विभाग पाल पर मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति सदस्य बालकृष्ण कुमावत, नरेन्द्र कुमार चौधरी, श्रीमती गिरिजा कच्छारा, रंजना शर्मा, प्रदीप पालीवाल, महेन्द्र बापना, ब्रजेश पालीवाल सहित पालिका कर्मी उपस्थित थे।
वहीं मेला समिति की बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष नरेन्द्र चौधरी ने की। बैठक में हरियाली अमावस्या मेला 22 को नौचोकी पाल तथा ठकुरानी तीज 24 जुलाई को सिंचाई विभाग पाल पर मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में समिति सदस्य बालकृष्ण कुमावत, नरेन्द्र कुमार चौधरी, श्रीमती गिरिजा कच्छारा, रंजना शर्मा, प्रदीप पालीवाल, महेन्द्र बापना, ब्रजेश पालीवाल सहित पालिका कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment