राजसमन्द। जिले के केलवाड़ा क्षेत्र के मजेरा गांव में शुक्रवार रात को चोरों ने एक जैन मंदिर व सराय को निशाना बनाते हुए उनके ताले तोड़ दिए लेकिन जाग होने से चोर वारदात को अंजाम नहीं दे पाए। इधर चारभुजा के मेवाड़िया में निर्माणाधीन महाविद्यालय से चोर लोहे के सरिए व अन्य सामग्री चुरा ले गए।
सूचना के अनुसार मजेरा गांव में शुक्रवार-शनिवार रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने जैन मंदिर व एक सराय के ताले तोड़ दिए। इसी दौरान गांव मेें जाग होने से लोगों ने चोरों का पीछा किया लेकिन अंधेरा होने से चोर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने गांव में पुलिस की पर्याप्त गश्त नहीं होने पर आक्रोश जाहिर किया है।
इधर चारभुजा थाने में कुम्भा महाविद्यालय प्रबंधक ने रिपोर्ट दी कि मेवाड़िया चौराहा पर निर्माणाधीन महाविद्यालय परिसर से चोर लोहे के सरिये व निर्माण सामग्री चुरा कर ले गए। इसी प्रकार एमड़ी निवासी मांगीलाल पुत्र मोहन लाल माली ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि सिंचाई विभाग उद्यान कांकरोली से गत 14 जुलाई को उसकी मोटर साइकिल चोर ले गए।
सूचना के अनुसार मजेरा गांव में शुक्रवार-शनिवार रात करीब डेढ़ बजे चोरों ने जैन मंदिर व एक सराय के ताले तोड़ दिए। इसी दौरान गांव मेें जाग होने से लोगों ने चोरों का पीछा किया लेकिन अंधेरा होने से चोर भाग निकले। स्थानीय लोगों ने गांव में पुलिस की पर्याप्त गश्त नहीं होने पर आक्रोश जाहिर किया है।
इधर चारभुजा थाने में कुम्भा महाविद्यालय प्रबंधक ने रिपोर्ट दी कि मेवाड़िया चौराहा पर निर्माणाधीन महाविद्यालय परिसर से चोर लोहे के सरिये व निर्माण सामग्री चुरा कर ले गए। इसी प्रकार एमड़ी निवासी मांगीलाल पुत्र मोहन लाल माली ने राजनगर थाने में रिपोर्ट दी कि सिंचाई विभाग उद्यान कांकरोली से गत 14 जुलाई को उसकी मोटर साइकिल चोर ले गए।
No comments:
Post a Comment