Monday, July 27, 2009

देवथडी में अखण्ड रामायण पाठ का समापन

राजसमन्द। समीपस्थ गांव देवथडी में चल रहे रामायड पाठ वाचन का सोमवार को भव्य कलश यात्रा एवं वरूण यज्ञ, रूद्राभिषेक के साथ समामन हुआ। इस अवसरपर लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में स्थित हनुमानजी की मूर्ति को विशेष श्रंगार धराया गया। प्रताप चौराहा से 151 कलश से साित कलश यात्रा गांव के मुख्य मार्गो से निकाली गई। पंडित आचार्य अर्जुन कृष्ण पालीवाल ने बताया कि कलश यात्रा के बाद वरूण यज्ञ हुआ। उन्होने बताया कि रात्रि को जागरण एवं भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकाें द्वारा भजनाें की प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर प्रेमशंकर बागोरा, तुलसीराम, भंवरलाल, सुन्दरचा सरपंच लक्ष्मी देवी बागोरा सहित गावं के लोग मौजूद थे।

No comments: