राजसमन्द। श्री तेरापंथी सभा कांकरोली के तत्वावधान में साध्वी सोमलता केसान्निध्य में तपस्वी श्रीमती किरण बापना पुत्रवधु रतन बापना की अठाई तप के उपलक्ष में अभिनंदन किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए साध्वी सोमलता ने कहा कि तपस्या करने से पूर्वकृत कि कर्मो की भी निर्जर हो सकती है, मोक्ष प्राप्ति के लिए बताये गये चार मार्गों में तपस्या भी एक मार्ग है, तप के द्वारा संचित कर्मो का क्षय हो जाता है, आत्मा पवित्र बनती है, मन निर्मल बनता है। कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण के द्वारा किया गया। तपस्वी किरण बापना का सभा अध्यक्ष महेनद्र कोठारी, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, मंत्री विनोद बडाला व महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजु चोरडिया ने साहित्य व भावनाओं से अभिनंदन किया।
तेरापंथ सभाध्यक्ष के चुनाव 21 को: तेरापंथ सभा कांकरोली की बैठक मंगलवार 21 जुलाई को साध्वी सोमलता के सान्निध्य मे आयोजित की जाएगी। बैठक में तेरापंथ सभाध्यक्ष के चुनाव भी किए जाएंगे। महामंत्री सतीश पगारिया ने बताया कि बैठक मे निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट बसन्ती लाल सरूपरिया हाेंगे। बैठक का एजेण्डा पूर्व की तरह ही रहेगा।
तेरापंथ सभाध्यक्ष के चुनाव 21 को: तेरापंथ सभा कांकरोली की बैठक मंगलवार 21 जुलाई को साध्वी सोमलता के सान्निध्य मे आयोजित की जाएगी। बैठक में तेरापंथ सभाध्यक्ष के चुनाव भी किए जाएंगे। महामंत्री सतीश पगारिया ने बताया कि बैठक मे निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट बसन्ती लाल सरूपरिया हाेंगे। बैठक का एजेण्डा पूर्व की तरह ही रहेगा।
No comments:
Post a Comment