Thursday, July 16, 2009

झमाझम बारिश से सडके हुई जलमग्न

राजसमन्द। जिला मुख्यालय पर गुरूवार दिन में अचानक आई वर्षा से सडके जलमग्न हो गई। गुरूवार सुबह से आसमान में बादल छाए हुए थे जो दिन में करीब बारह बजे बरसने शुरू हुए जो आधे घंटे तक जारी रहे। मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्राें में लगातार हो रही इस वर्षा से खेताें में पानी हो गया है। बच्चों व बडाें ने वर्षा में नहाने का खूब आनंद उठाया, वे मकानाें की छताें पर आ गए और तेज वर्षा में नहाने का खूब मजा लिया। वहीं कांकरोली क्षेत्र में बस स्टेण्ड, जेके मोड पर वर्षा से सडकें जलमग्न हो गई वहीं सडकाेंं पर पानी तेज गति से बहने लगा, जिसे देखकर लोगाें के मन खिल उठे और इंद्र देव से गोमती-चारभुजा में तेज वर्षा की कामना की जिससे की राजसमन्द झील में पानी की आवक शुरू हो जाए।

No comments: