राजसमन्द। तेरापंथ सभा कंाकरोली का द्विवार्षिक अधिवेशन 11 जुलाई शनिवार को रात्रि आठ बजे नया बाजार स्थित तेरापंथ सभा भवन में आयोजित होगा। अधिवेशन मे सभा की गतिविधियो पर चर्चा के साथ आय-व्यय ब्योरा प्रस्तुत होगा। अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी ने बताया कि अधिवेशन मे वर्ष 09-11 के लिए अध्यक्ष के चुनाव एडवोकेट बसंतीलाल सरूपरिया निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में होंगे। अधिवेशन में साध्वी सोमलताका सान्निध्य रहेगा।
No comments:
Post a Comment