Saturday, July 4, 2009

ओड़ा में बस उलटने से 22 घायल

राजसमन्द। जिले के कुम्भलगढ़-उदयपुर मार्ग पर ओड़ा गांव के समीप पिकअप जीप को साइड देने के प्रयास में एक बस उलट गई जिससे उसमें सवार 22 जने घायल हो गए। घायलों में से आठ जनों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया जबकि छह घायल केलवाड़ा में और आठ घायल का ओड़ा चिकित्सालय में उपचार जारी है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर कुम्भलगढ़ विधायक गणेश सिंह परमार मौके पर पहुंचे और राहगीरों एवं ग्रामीणों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकलवा कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक केलवाड़ा चिमन सिंह, विकास अधिकारी उमाशंकर, पुलिस उपाधीक्षक चंद्रप्रकाश शर्मा मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार केसर गांव निवासी मोहन लाल जैन के पुत्र संतोष जैन की शादी गत एक जुलाई को हुई। इस उपलक्ष्य में पलाशमा बावजी (उदयपुर) में आयोजित परसादी में भाग लेने के लिए केसर गांव से बस रवाना हुई। दोपहर करीब साढे 12 बजे ओड़ा गांव के समीप सामने आ रही पिकअप जीप को साइड देने के प्रयास में चालक ने बस को सड़क से नीचे पटरी पर उतरा। पटरी की मिट्टी गिली होने से बस असंतुलित होकर खेत में उलट गई जिससे बस में सवार 22 जने घायल हो गए। घायलों में से वाटी उदयपुर निवासी सुंदर बाई (63) पत्नी टेकचंद जैन, केसर कुम्भलगढ निवासी मानसी (21) पत्नी संतोष जैन, अरमान (5) पुत्र गणपत जैन, पिंटू (22) पुत्री धूलचंद जैन, गणेशलाल (60) पुत्र रामलाल सोनी, मुम्बई प्रवासी तथा हाल मजेरा में रह रहे तनसुख (42) पुत्र मोतीलाल परमार, कुंचौली निवासी लहरी बाई (60) पुत्र भंवर लाल जैन, भंवर लाल जैन (60) पुत्र पृथ्वीराज जैन की हालत गंभीर होने से उन्हें उदयपुर के लिए रेफर किया गया, जबकि केसर निवासी पिंकी (23) पुत्री भंवर लाल जैन, मीना (20) पुत्री गणपत जैन, पवन (18) पुत्र देवीलाल जैन, मोहन (55) पुत्र डालचंद जैन, मजेरा निवासी हितेष (18) पुत्र तनसुख परमार, कुंचौली निवासी पिंकी (20) पुत्री देवीलाल जैन का केलवाड़ा चिकित्सालय में उपचार जारी है और कुंचौली निवासी चंद्रा (38) पत्नी रतन जैन, केसर निवासी बाबू बाई (65) पत्नी नाथुलाल जैन, मंजू (38) पत्नी देवीलाल जैन, रामलाल (30), धर्मेश जैन (25), भावना जैन (10), कुंचौली निवासी सुशीला (50) पत्नी आसूराम कुम्हार, मजेरा निवासी कंकू (20) पत्नी सुभाष जैन का उपचार ओड़ा चिकित्सालय में दिया गया। इधर पुलिस ने बस चालक भीमराज पुत्र रमेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इधर दुर्घटना के समाचार फैलते ही ओडा सरपंच नारूलाल सेन, पूर्व सरपंच वरदी सिंह, पुलिस चौकी ओडा के पृथ्वी सिंह,प्रताप सिंह, वगत सिंह तथा बस मालिक उप प्रधान निर्भय सिंह झाला भी मौके पर पहुंचे।
विधायक की संवेदनशीलता : ओड़ा गांव में बस उलटने की सूचना मिलने पर विधायक गणेश सिंह परमार ने अन्य समस्त आयोजन को छोड़ सीधे घटनास्थल पहुंचे और घायलों को विभिन्न वाहनों से चिकित्सालय पहुंचाने में मदद की। इसके बाद परमार खुद अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी।
गनीमत रही कि...: कुम्भलगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर शुक्रवार को चिकित्सकों की ब्लॉक स्तरीय बैठक होने से ब्लॉक के सभी डॉक्टर उपलब्ध थे और दुर्घटना की सूचना मिलने पर चिकित्सकों का एक दल ओड़ा पहुंचा। वहीं केलवाड़ा चिकित्सालय में भी घायलों के आने की संभावनों को देखते हुए वहां माकूल चिकित्सा व्यवस्था की गई।
दुल्हन घायल : दुर्घटनाग्रस्त बस में मोहन लाल जैन की पुत्रवधू मानसी भी सवार थी, जिसे गंभीर चोट लगने से उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया जबकि दूल्हा संतोष जैन अन्य वाहन में सवार होने की वजह से बाल-बाल बच गया।

No comments: