Thursday, July 9, 2009

50 हजार रुपए मूल्य की ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार

राजसमन्द। राजनगर थाना पुलिस ने कांकरोली बस स्टेण्ड से एक युवक को 45 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने अपने पैर में पहने सेण्डल के तलवे में प्लास्टिक की थैली में ब्राउन शुगर छिपा रखी थी। बरामद ब्राउन शुगर की बाजार कीमत करीब 50 हजार रुपए बतायी गयी है। राजनगर थानाधिकारी निरन्जन प्रसाद आल्हा ने बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रतापगढ से एक युवक ब्राउन शुगर लेकर रवना हुआ है जो उदयपुर होकर राजसमन्द पहुंचेगा जहां उसे इसकी डिलेवरी देनी है।
सूचना मिलते ही राजनगर थानाधिकारी निरंजन प्रसाद आल्हा ने एएसआई गणपतसिंह, रोशनलाल, उमेशचन्द्र तथा सिपाही रोहिताश, संजीव एवं गनी मोहम्मद को शामिल कर टीम गठित की पुलिस दल सादा वर्दी में कांकरोली बस स्टेण्ड पर निगरानी करने में जुट गए। कुछ घंटाें की निगरानी के बाद पुलिस को मुखबीर के बताए हुलिए का युवक रोडवेज बस से नीचे उतरता दिखाई दिया। चौकन्ने पुलिस दल ने उसकी गतिविधियाें पर नजर रखी तथा बगैर समय गंवाए उसे धर दबोचा। गिरफ्तार युवक ने अपना नाम शकील पुत्र लतीफ बेग निवासी प्रतापगढ होना बताया है। पुलिस उसके स्थानीय सम्पर्कों तथा पुराने आपराधिक रिकार्ड का पता लगा रही है।

No comments: