Monday, July 6, 2009

नरेगा श्रमिक के शोषण को लेकर ज्ञापन

राजसमन्द। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भानू पालीवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख केलवा गांव में नरेगा श्रमिक के सरपंच व पूर्व प्रधान के खेताें में कार्य करते पाए जाने पर जांच की मांग की है। उन्होने पत्र में बताया कि जिस वक्त यह कार्य चल रहा था उस उक्त राजसमन्द विकास अधिकारी एवं तहसीलदार मय जाब्ते के उपस्थित थे। उन्होने मुख्यमंत्री से उक्त भ्रष्टाचार की तुरंत जांच करवाई जाने एवं विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव को तुरंत निलम्बित कर मामले की उच्च अधिकारियाें से जांच करवाए जाने की मांग की है।

No comments: