Saturday, July 4, 2009

हरित राजस्थान कार्यशाला

राजसमन्द। वन विभाग के कार्मिकाें एवं ग्राम सेवकाें की संयुक्त कार्यशाला शुक्रवार को राजसमन्द पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई। प्रारंभ में विकास अधिकारी आरके अग्रवाल ने हरित राजस्थान योजना के बारे में जानकारी देते हुए ग्राम सेवकाें को निर्देश दिए कि पौधारोपण कराने से पूर्व लेबर को पौधारोपण का प्रशिक्षण दिया जाए तथा पौधारोपण से पूर्व ब्लड कीटनाशक के लिए क्लोरीपायरोफोस या मिथाईल पैराथियान की व्यवस्था की जावे। कार्यशाला में वन विभाग के किशोरीलाल फोरेस्टर द्वारा पौधारोपण की पूर्ण विधि की जानकारी दी। प्रधान गणेशलाल ने हरित राजस्थान योजना को एक महत्वपूर्ण योजना बताते हुए कहा कि वनो की उपयोगिता तथा सूखे राजस्थान की समस्या से निजात पाने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पंचायत समिति परिसर में वृक्षारोपण किया गया।

No comments: