Wednesday, July 1, 2009

ज्ञान से अर्न्तदीप को प्रावलित करें : मुनि सुरेश कुमार

राजसमन्द। मुनि सुरेश कुमार, मुनि मधुर कुमार, मुनि विनय रूचि ने बुधवार को कल्पना कुंज किशोरनगर से जुलूस के रूप में भिक्षु बोधि स्थल राजसमन्द में चातुर्मासिक प्रवेश किया। किशोरनगर से शुरू हुए विशाल स्वागत जुलूस में जैन ध्वज व मुनिवृंद सफेद गणवेश में तेरापंथ सभा, तेरापंथ युवक परिषद केसरिया, तेरापंथ महिला मंडल सफेद वेशभूषा और लाल चुनरी में तेरापंथ कन्या मंडल किशोरनगर में सरफरा चौक, नौचोकी रोड, दाणी चबुतरा होते हुए भिक्षु बोधि स्थल पहुंचकर स्वागत समारोह में परिवर्तित हो गया। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनि सुरेश कुमार ने कहा कि ज्ञानात्मक चेतना से खुद को परिपूर्ण करना है सभी को अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार आध्यात्मिक क्रियाआें को आराधना करनी है। उन्होने कहा कि तेरापंथ धर्मसंघ की नीव इसी बोधि नगरी से लगी इसलिए समय की सजगता के साथ तत्व को समझना है व जीवन में आनन्द का स्रोत भरना है। ज्ञान से अर्न्तदीप को प्रवलित करने का सुअवसर है।
इस अवसर पर मुनि सुबोध कुमार, मुनि विनयरूचि, समारोह के अध्यक्ष संस्था कार्यवाहक अध्यक्ष डूंगरसिंह कर्णावट, गणसागर कर्णावट, तेरापंथ टाईम्स के पूर्व सम्पादक पदमचन्द पटावरी, अमृत सांसद अशोक डूंगरवाल, शिक्षाविद चतुर कोठारी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती लाड मेहता, तेयुप अध्यक्ष अनिल दुग्गड, कन्या मंडल संयोजिका श्वाति मादरेचा, राष्ट्रीय सदस्या श्रीमती मन्जू बडोला, संरक्षिका पुष्पा वागरेचा, किशोर मंडल संयोजक लोकेश शोभावत ने भी विचार व्यक्त किए एवं सीमा चपलोत नीतू बाफना, कन्या मंडल एवं महिला मंडल ने गीतिका प्रस्तुत की। संचालन सभा मंत्री रमेशचन्द्र चपलोत ने किया।
संगोष्ठी आज : भिक्षु बोधि स्थल में गुरूवार दो जुलाई को दोपहर दो बजे मुनि सुरेश कुमार के सान्निध्य में ज्ञानशाला प्रशिक्षकाें की गोष्ठी आयोजित की जाएगी। शिक्षा प्रभारी श्रीमती मंजू दक ने बताया कि यह संगोष्ठी आगामी 12 जुलाई से भिक्षु बोधि स्थल एवं गांधी सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली ज्ञानशाला को देखते हुए आयोजित की गई हैं।

No comments: