राजसमन्द। राजसमन्द व आसपास के क्षेत्राें में बुधवार शाम को आधा से एक घंटे तक मूसलाधार वर्षा हुई जिससे किसानाें ने राहत की सांस ली है।
दिनभर की उमस भरी गर्मी के बीच शाम करीब पांच बजे अचानक काले बादलाें ने मुख्यालय को घेर लिया तथा मूसलाधार वर्षा शुरू हुई जो करीब आधा घंटे तक तेज व बाद में रिमझिम वर्षा में बदल गई। वर्षा से नालियां उफन उठी वहीं घराें के नालदों बहने लगे। कांकरोली में चोपाटी मे देखते ही देखते चारो ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। इन दिनाें हो रही वर्षा से फसलाें को जीवनदान मिला है वहीं चाराें ओर हरियाली छा गई है।
दिनभर की उमस भरी गर्मी के बीच शाम करीब पांच बजे अचानक काले बादलाें ने मुख्यालय को घेर लिया तथा मूसलाधार वर्षा शुरू हुई जो करीब आधा घंटे तक तेज व बाद में रिमझिम वर्षा में बदल गई। वर्षा से नालियां उफन उठी वहीं घराें के नालदों बहने लगे। कांकरोली में चोपाटी मे देखते ही देखते चारो ओर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। इन दिनाें हो रही वर्षा से फसलाें को जीवनदान मिला है वहीं चाराें ओर हरियाली छा गई है।
No comments:
Post a Comment