Thursday, July 2, 2009

मिर्च पावडर निर्माता का नमूना लिया

राजसमन्द। शुध्द के लिए युध्द अभियान के तहत गुरूवार को आमेट में भरोड माता इण्डस्ट्रीज से लाल मिर्च का पाउडर बनाने वाली कम्पनी के पावडर का नमूना लिया वहीं उचित मूल्य की दुकानाें में अनियमितता पाए जाने पर तीन हजार 400 रुपए प्रतिभूति जब्त की गई। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि नमूनाें की जांच के लिए लेबोरेट्री भिजवाए गए। गुरूवार को केवीएसएस नाथद्वारा छोटा भाणुजा एवं नाथद्वारा शहर के वार्ड 20 की दुकान का निरीक्षण किया। आमेट क्षेत्र में बाट-माप का एक मामला, पेकिंग वस्तुआें में दो का निरीक्षण किया गया। इसी प्रकार आमेट में राजाराम स्वीट भण्डार से रसगुल्ले के नमूने लिए। जबकि कृषि विभाग द्वारा चार फर्मों की कुरज में जांच की गई तथा 11 बीजों के नमूने लिए।

No comments: