राजसमन्द। पढने से ज्यादा समझना जरूरी है, इसी को आधार मानकर महिला एवं बाल विकास के कार्मिक कूपोषित बालको के अभिभावको से नियमित सम्पर्क बनाते हुए विभाग की योजनाओं से पोषाहार उपलब्ध करा उनके स्वास्थ्य को बेहतर करें। क्यों कि बालक ही राष्ट्र की भावी धरोहर है।
यह बात कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसीबोहरा ने बुधवार को पंचायत समिति राजसमन्द के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन के बाल वृद्धि मानको के आधार पर वृद्धि की निगरानी विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही।
यह बात कार्यवाहक जिला कलक्टर टीसीबोहरा ने बुधवार को पंचायत समिति राजसमन्द के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से विश्व स्वास्थ्य संगठन के बाल वृद्धि मानको के आधार पर वृद्धि की निगरानी विषय पर आयोजित कार्यशाला में कही।
No comments:
Post a Comment