Sunday, July 12, 2009

एम्बुलेंस-ट्रोले के बीच हुई भिडंत में सात की मृत्यु

सूरत ईलाज करा आगरा लौट रहे थे
राजसमन्द। जिले के भीम थानान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर गांगाजी का खेडा के समीप एम्बुलेन्स ट्रक को ओवर टेक करने के प्रयास में सामने से आ रहे ट्रोले से जा भिडी जिससे एम्बुलेन्स में सवार एक महिला सहित सात व्यक्तियाें की मृत्यु हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार पंचेसरी आगरा (यूपी) निवासी गोलीराम (35) पुत्र रामस्वरूप, टिकमसिंह (36) पुत्र बद्रीप्रसाद त्यागी, बन्टू (20) पुत्र रामस्वरूप, रामबेटी (65) पत्नी रमस्वरूप, गोपीराम (30) पुत्र सोदानसिंह तथा एम्बुलेंस चालक पाण्डेसरा सूरत निवासी अनिल (32) पुत्र धीरज पंचाल तथा उसका साथी हरीश एम्बुलेंस में सूरत से आगरा जा रहे थे तभी गांगाजी का खेडा के समीप प्रात: सात बजे ट्रोले से हुई भिडंत में सभी साताें की मृत्यु हो गयी। बन्टू के पैर में फ्रेक्चर होने से सूरत से इलाज करा पुन: घर लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया।
मृतकाें की शिनाख्त उनके कपडाें से मिले दस्तावेजाें के आधार पर की गयी है। मृतकाें के परिजनाें को सूचना कर दी गयी है उनके पहुंचने के बाद ही मृतकाें के बारे में सही जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।
पुलिस ने शवाें को भीम मुर्दाघर में रखवाया है।

No comments: