Saturday, July 4, 2009

अवैध सम्बन्धों की खातिर हुई हत्या

राजसमन्द। जिले के केलवा थानान्तर्गत कालामतारा क्षेत्र के समीप एक महिला से बलात्कार कर उसकी हत्या करने के मामले का पुलिस ने राजफाश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने दावा किया है कि अवैध सम्बन्धों में दरार आने से युवक ने महिला की हत्या कर दी। युवक को अदालत ने छह जुलाई तक पुलिस रिमाण्ड पर रखने के आदेश दिए है।
डॉ. नितीन दीप ब्लग्गन ने बताया कि गत 28 जून को केलवा के कालामतारा क्षेत्र में भैंस ढूंढने गए एक व्यक्ति को बीड़ में अज्ञात महिला अर्ध्दनग्न अवस्था में मृत मिली जिस पर उक्त व्यक्ति ने केलवा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्तगी के प्रयास करवाए। साथ ही एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 28 जून की रात को महिला की शिनाख्त तासोल निवासी संतु पत्नी रामलाल भील के रूप में होने पर वृत्ताधिकारी राजसमंद सीपी शर्मा के नेतृत्व में केलवा थानाधिकारी महावीर शर्मा, उप निरीक्षक दलपत सिंह, सहायक उप निरीक्षक भंवर सिंह मारवाड़, हजारीलाल, राम सिंह, वीरम सिंह, जयदीप सिंह की टीम गठित की गई और मृतका संतु के परिजनों से पूछताछ की गई। वहीं पुलिस दल गुप्त रूप से संभावित आरोपी की तलाश में संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुट गई।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि श्रीमती संतु के अवैध सम्बन्ध तासोल गांव के ही हेमराज (32) पुत्र चैनाराम गायरी से थे जो कि बदमाश एवं शराबी किस्म का व्यक्ति है। हेमराज से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने संतु की हत्या करने या करवाने से साफ इनकार कर दिया। यही नहीं संतु की हत्या वाले दिन अपनी मौजूदगी विभिन्न स्थानों पर बताई। इस पर एफएसएल एवं मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर सामने आया कि घटना के एक दिन पहले संतु से अभियुक्त ने मोबाइल से सम्पर्क किया और संतु के मना करने पर हेमराज गुस्से हो गया। इसके अगले दिन हेमराज अपने सहयोगियों के साथ शराब पी रहा था तभी कांकरोली आए उसके दो साथियों ने उसे सूचना दी कि संतु कांकरोली में है। इस पर वह अपने दोस्त के साथ कांकरोली आया और संतु की तलाश कर उसे पसूंद में मिलने के लिए राजी किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम चार बजे हेमराज अपने मित्र के साथ रवाना हुआ और रास्ते में दोस्त को छोड़ते हुए पसूंद से संतु को मोटर साइकिल पर बैठा कर कालामतारा क्षेत्र में पहुंचा। कालामतारा में हेमराज ने संतु से दुष्कर्म किया। इसी दौरान संतु से विगत कई दिनों से चल रही नाराजगी पर नोंकझोंक करते हुए आवेश में आकर उसने संतु की साड़ी से संतु का गला घोंट दिया। हत्या के बाद हेमराज मोटर साइकिल से रवाना हो गया और अपने दोस्त को मोटर साइकिल दे दी।
नाखून के निशान ने खोली पोल : पुलिस पूछताछ में हेमराज निरंतर संतु की हत्या में अपना हाथ नहीं होने की बात कहता रहा। वहीं जब उसके कंधे पर नाखून के निशान नजर आने पर पुलिस ने इसके बारे में पूछा तो वह निरूत्तर हो गया। पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ किया तो हेमराज अपना जुर्म छिपा नहीं पाया।

No comments: