Wednesday, July 15, 2009

गणवेश व शिक्षण सामग्री वितरित

राजसमन्द। श्री जैन श्वेताम्बर महिला मंडल राजसमन्द द्वारा चयनित गांव डिप्टीखेडा काडा में बुधवार को आओ चले गांव की ओर अभियान के अन्तर्गत छठे विजिट में राउप्रावि काडा के छात्र-छात्राआें को गणवेश व शिक्षण सामग्री प्रदान की गई। महिला मंडल अध्यक्ष लाड मेहता ने बताया कि विद्यालय के 13 छात्र-छात्राआें को गणवेश व 60 कॉपी एवं 54 बच्चाें को उपयोगी कपडे बरतन एवं बॉक्स बेल्ट बेग व शिक्षण सामग्री वितरित की। संस्था संरक्षिका पुष्पा कर्णावट ने स्वस्थता, नियमित दैनिक चर्या तथा बालिकाओ को अच्छे अंक के साथ पढाई की प्रेरणा दी तथा संस्था की ओर से अभिभावकाें को प्रेरणा दी। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष उर्मिला सोनी, परामर्शक सुशीला बडाला, बजट अंकेक्षक प्रेमलता कावडिया, प्रधानाध्यापक नन्दलाल कुमावत उपस्थित थे।
निशु:ल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 17 को : समीपस्थ गांव डिप्टी खेडा में शनिवार 17 जुलाई को प्रात: आठ बजे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉ कुसुम शर्मा अपनी सेवाए देंगी। जीवन को त्यागमय बनाता है त्याग : मुनि सुरेश कुमार हरनावां ने कहा कि जैन धर्म त्याग मय जीवन है। त्याग का मतलब है छोटे छोटे नियम जेसे कटुवचन नहीं कहना, किसी को अहंकार के पीछे नहीं गिराना, एक-एक घंटे के खाने पीने का त्याग करना, विनय, नम्रता, अनुशासन में रहकर सब की योग्यता का आदर करना इसमें सबसे बडी साधना हे स्वभाव परिवर्तन करना बहुत कठिन काम है मगर नामुमकिन नहीं है। उक्त विचार उन्होने श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल राजसमन्द की साप्ताहिक संगोष्ठी में भिक्षु बोधि स्थल में व्यक्त किए।

No comments: