राजसमन्द। आरके मार्बल गु्रप के तत्वावधान में चलाए जा रहे पर्यावरण जागरूकता माह के तहत शुक्रवार को राउप्रावि गोवलिया में पौधारोपण किया गया। संस्थान के उपाध्यक्ष परमानन्द पाटीदार ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर खनि अभियंता राजसमन्द प्रथम अनिल खमेसरा, वरिष्ठ भू वैज्ञानिक टीके दोषी, आरके मार्बल अधिकारी अलोक सक्सेना व तपन शर्मा ने विद्यालय में एक-एक पौधा रोपित किया। परमानन्द पाटीदार ने प्रत्येक पौधे को जीवित रखने का महत्व समझाते हुए उसकी सामूहिक जिम्मेदारी अध्यापिकाआें व छात्र-छात्राआें को सौंपी। अलोक सक्सेना ने बताया कि आर के उच्च प्राथमिक विद्यालय पूठोल में ट्री गार्ड लगाए गए। आरके मार्बल समूह के प्रबंध निदेशक विमल पाटनी ने मुण्डोल विद्यालय पहुंच कर किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा लिया। शनिवार चार जुलाई को मुण्डोल व सनवाड के विद्यालयाें के अलावा अतिरिक्त जिला न्यायाधीश कार्यालय परिसर में सघन पौधारोपण किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment