राजसमंद। पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास, कांकरोली की ओर से वल्लभाचार्य शिक्षक व साहित्यकार सम्मान समारोह द्वारिकाधीश मंदिर के गोस्वामी ब्रजेशकुमार महाराज के सान्निध्य में आयोजित किया गया। समारोह में विधायक किरण माहेश्वरी व जिला प्रमुख नारायणसिंह भाटी अतिथि थे।
समारोह में नौ शिक्षकों को श्रीवल्लभाचार्य, दो शारीरिक शिक्षकों व एक शिक्षक साहित्यकार को ब्रजभूषण सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर गोस्वामी ब्रजेशकुमार महाराज ने शिक्षकों को संस्कारयुक्त शिक्षा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। विधायक किरण माहेश्वरी शिक्षकों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी।
जिला प्रमुख भाटी ने सम्मान प्राप्त कर विकास की धारा में और अघिक ऊर्जा के साथ आगे बढने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश तैलंग, यमुनाशंकर दशोरा, जिला शिक्षा अघिकारी माध्यमिक जगदीश खण्डेलवाल, मंदिर अघिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने भी सम्बोघित किया। कार्यक्रम में माहेश्वरी ने विधायक मद से एक लाख रूपए शिक्षक सदन के निर्माण के लिए देने की घोषणा की।
समारोह में नौ शिक्षकों को श्रीवल्लभाचार्य, दो शारीरिक शिक्षकों व एक शिक्षक साहित्यकार को ब्रजभूषण सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर गोस्वामी ब्रजेशकुमार महाराज ने शिक्षकों को संस्कारयुक्त शिक्षा की दिशा में कार्य करने का आह्वान किया। विधायक किरण माहेश्वरी शिक्षकों को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी।
जिला प्रमुख भाटी ने सम्मान प्राप्त कर विकास की धारा में और अघिक ऊर्जा के साथ आगे बढने की बात कही। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. राकेश तैलंग, यमुनाशंकर दशोरा, जिला शिक्षा अघिकारी माध्यमिक जगदीश खण्डेलवाल, मंदिर अघिकारी भगवतीलाल पालीवाल ने भी सम्बोघित किया। कार्यक्रम में माहेश्वरी ने विधायक मद से एक लाख रूपए शिक्षक सदन के निर्माण के लिए देने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment