कुंवारिया। पंचायत समिति राजसमंद के तत्वावधान में चल रहे कुंवारिया पशु मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम
में शनिवार रात रूस्तम भाई एंड म्युजिकल ग्रुप कुरज के कलाकारों के राजस्थानी गीतों और भजनों की ऎसी सरिता
बहाई कि ग्रामीण देर रात तक भाव-विभोर होते रहे। सांस्कृतिक संध्या का आगाज भजन गायक रूस्तम खां ने गणेश
वंदना व वारी ओ गुरूदेव आपकी बलिहारी से की। इसके बाद ओ भैरूजी...बाजे गुगरिया, अरे द्वारपालों कन्हैया से
कह दो, चांैसठ जोगणिया देवी...आदि भजन प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन गायक शाबीर
मोहम्मद, राधेश्याम, रमेश, रोशनी, हेमराज ने चालो चालो कंुवारिया का मेÝा में, ....म्हारा बालाजी
घुमड-घुमड घोटो आदि भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
बाल कलाकार राजकुमारी चौहान ने भजनों की प्रस्तुतियों के दौरान सिर पर मटके रख कर तलवार की धार पर नृत्य
प्रस्तुत कर दर्शको को खूब लुभाया। इस दौरान कलाकारों ने गणेश, हनुमान, राधा-कृष्ण का रूप धरा। रात
9.30 बजे शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम तडके चार बजे तक जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार
मदनलाल जीनगर ने की। मुख्य अतिथि दलपतसिंह राठौड व विशिष्ठ अतिथि महेश आचार्य थे।
जी म्युजिकल ग्रुप की प्रस्तुति आज: मेला मंच पर सोमवार रात को जी म्युजिकल ग्रुप भीलवाडा की ओर से रंगारंग
प्रस्तुतियां दी जाएगी।
में शनिवार रात रूस्तम भाई एंड म्युजिकल ग्रुप कुरज के कलाकारों के राजस्थानी गीतों और भजनों की ऎसी सरिता
बहाई कि ग्रामीण देर रात तक भाव-विभोर होते रहे। सांस्कृतिक संध्या का आगाज भजन गायक रूस्तम खां ने गणेश
वंदना व वारी ओ गुरूदेव आपकी बलिहारी से की। इसके बाद ओ भैरूजी...बाजे गुगरिया, अरे द्वारपालों कन्हैया से
कह दो, चांैसठ जोगणिया देवी...आदि भजन प्रस्तुत किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भजन गायक शाबीर
मोहम्मद, राधेश्याम, रमेश, रोशनी, हेमराज ने चालो चालो कंुवारिया का मेÝा में, ....म्हारा बालाजी
घुमड-घुमड घोटो आदि भजनों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।
बाल कलाकार राजकुमारी चौहान ने भजनों की प्रस्तुतियों के दौरान सिर पर मटके रख कर तलवार की धार पर नृत्य
प्रस्तुत कर दर्शको को खूब लुभाया। इस दौरान कलाकारों ने गणेश, हनुमान, राधा-कृष्ण का रूप धरा। रात
9.30 बजे शुरू हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम तडके चार बजे तक जारी रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नायब तहसीलदार
मदनलाल जीनगर ने की। मुख्य अतिथि दलपतसिंह राठौड व विशिष्ठ अतिथि महेश आचार्य थे।
जी म्युजिकल ग्रुप की प्रस्तुति आज: मेला मंच पर सोमवार रात को जी म्युजिकल ग्रुप भीलवाडा की ओर से रंगारंग
प्रस्तुतियां दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment