भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राजसमन्द विधायक श्रीमती किरण माहेश्वरी ने सोमवार को विधायक कार्यालय पर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं जन सुनवाई के दौरान आई समस्याओं के प्रस्ताव बनाकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।प्रवक्ता किशोर गुर्जर ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान प्रमुख रूप से ग्राम मण्डफिया खेड़ा, भूडाण, लालपुर व ग्राम सथाना से सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात कर ग्राम पंचायत पुर्नसीमांकन सम्बन्धी आपत्ति दर्ज कराई जिस पर विधायक ने सभी आपत्तियों सम्बन्धी पूर्ण जानकारियों के साथ प्रस्ताव बनाकर जिला कलेक्ट्री पहुंच जिला कलक्टर को सौंपे एवं इस सम्बन्ध में चर्चा की। इसी प्रकार नगरपालिका कर्मचारी सुखदेवसिंह ने विधायक के समक्ष भूमि रुपान्तरण शुल्क सम्बन्धी फाइल प्रस्तुत की जिस पर विधायक ने स्वायत्त शासन विभागीय निदेश को पत्र प्रेषित कर मांग रखी कि आवासीय भूमि से व्यावासयिक भूमि रूपान्तरण सम्बन्धी नगरपालिका राजसमन्द में लिया जा रहा शुल्क अन्य नगरपालिकाओं से दस गुणा ज्यादा है जिसे कम करवाया जाए व भूमि रूपान्तरण में आरक्षित दर के आधार पर गणना कर रूपान्तरण शुल्क वसूला जाए। पत्र में विधायक ने राजसमन्द की जनता के साथ हो रहे अन्याय पर आपत्ति दर्ज कराई। जन सुनवाई में रोड़ीलाल वैष्णव ने राजसमन्द नगरपालिका क्षेत्र में चारा डिपो व रोड़वेज डिपो की आवश्यकता व्यक्त की।राजस्थान चेजमेन संघ के प्रदेश अध्यक्ष खुमाणसिंह मीणा ने पटवार मण्डल के चेजमेन ग्राम प्रतिहारी का मानदेय बढ़ाने की मांग रखी। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भरकादेवी मगरी पीपली आचार्यान की प्रधानाध्यापिका ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण की मांग रखी। सुन्दर कॉलोनी निवासी अर्जुनसिंह सांखला ने पेयजल सम्बन्धी पाइप लाइन बढ़ाने की मांग की। जन सुनवाई के दौरान पालिका उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, भानू पालीवाल, सरपंच श्यामसुन्दर पालीवाल, सत्यनारायण पूर्बिया, हरिभाई पालीवाल, सरपंच अरुण बोहरा, मांगीलाल कुमावत, महेश आचार्य, माधव लाल गाडरी, गोपाल बोहरा, देवीलाल प्रजापत, किशन गाडरी, प्रदीप खत्री, गणेशलाल कुमावत आदि ने भी अपनी बात रखी।
No comments:
Post a Comment